उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में दूसरे चरण का कोविड वैक्सीनेशन आज से, डेढ़ लाख लोगों को लगेगा टीका - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का दूसरा चरण शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. दूसरे चरण में डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने बताया इसके लिए प्रदेश में करीब 1500 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा.

lucknow news
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन आज.

By

Published : Jan 22, 2021, 9:50 AM IST

लखनऊ:यूपी में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के दूसरे चरण की शुक्रवार से शुरुआत होने जा रही है. दूसरे चरण में डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. इसके लिए प्रदेश में 1500 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं, जहां लोगों का टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है. प्रत्येक बूथ पर 10 फीसदी अतिरिक्त डोज उपलब्ध कराई गई हैं.

UP के पास 19,86,000 वैक्सीन की डोज मौजूद
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के पास 19,86,000 वैक्सीन की डोज मौजूद है. पहले चरण के लिए 10 लाख 75 हजार वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई गई थी. दूसरे चरण के वैक्सीनेशन से पहले 9,11,270 वैक्सीन की डोज प्रदेश को प्राप्त हुई है. अधिकारियों का कहना है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लिए यूपी के पास पर्याप्त मात्रा में डोज मौजूद हैं.

लखनऊ में 8,500 लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारियां
राजधानी लखनऊ में 22 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन के लिए 35 सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर 85 बूथ लगाए जाएंगे. 22 जनवरी को 8500 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

पहले दिन वैक्सीनशन में अनुपस्थित रहे लोगों को भी किया जाएगा शामिल
22 जनवरी को जिन 8500 लोगों को वैक्सीनेशन लगाया जाएगा, उनमें वह लोग भी शामिल हैं जो 16 जनवरी को वैक्सीनेशन के दौरान अनुपस्थित रहे थे. बताते चलें लगभग 30 फीसदी लोग वैक्सीनेशन के दौरान टीका लगवाने के लिए सेंटर पर नहीं पहुंचे थे. अब इन्हें दूसरा मौका दिया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार 16 जनवरी को अनुपस्थित रहने वालों के लिए यह अंतिम मौका है.

वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद रहेंगी 10 फीसदी अतिरिक्त डोज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर पर 10 फीसदी अधिक डोज मौजूद रहेगी. प्रत्येक बूथ पर 100 लोगों को वैक्सीन लगानी है. राजधानी लखनऊ में 85 बूथ बनाए गए हैं, उस हिसाब से यहां 5500 लाभार्थियों को वैक्सीन लगनी है. इस हिसाब से लखनऊ के 35 वैक्सीनेशन सेंटर पर 9350 वैक्सीन की डोज उपलब्ध रहेगी.

पहली बार गैरहाजिर रहे लाभार्थियों को सिर्फ दूसरी बार मिलेगा वैक्सीनेशन का मौका
प्रथम चरण के पहले दिन के तौर पर शनिवार को वैक्सीनेशन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लाभार्थी स्वास्थ्य कर्मचारी गैर हाजिर रहे. ऐसे में शासन के निर्देशों के तहत पहले चरण के वैक्सीनेशन में गैरहाजिर रहने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को अब 22 जनवरी को दूसरे चरण पर वैक्सीनेशन में मौका दिया जाएगा. यदि इस वैक्सीनेशन में भी स्वास्थ्य कर्मचारी गैरहाजिर होते हैं तो फिर उन्हें भविष्य में मौका नहीं दिया जाएगा.

राजधानी में पहले चरण के 410 लोगों को दूसरी लिस्ट में किया गया शामिल
पहले चरण के पहले दिन 16 जनवरी को राजधानी लखनऊ में बनाए गए 1200 वैक्सीनेशन बूथ पर 1200 लोगों को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन पहले दिन हुए वैक्सीनेशन में 410 स्वास्थ्य कर्मचारी गैरहाजिर हैं, जिन्हें अब दूसरी लिस्ट में शामिल किया गया है. इन्हें 22 जनवरी को वैक्सीनेशन का मौका दोबारा दिया जाएगा. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन गैरहाजिर रहे 410 लोगों को दूसरी लिस्ट में शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details