लखनऊःडॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के इंजीनियरिंग, फार्मेसी समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित UPCET की काउंसलिंग के दूसरे चरण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बुधवार सुबह इसकी घोषणा की गई. विश्वविद्यालय प्रवक्ता आशीष मिश्र ने बताया कि पहले चरण की काउंसलिंग के लिए विकल्प चुनकर फीस भरने का अन्तिम अवसर बुधवार को मिलेगा. गुरुवार यानी 21 अक्तूबर से दूसरे चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि यह संभावित कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अधीन है.
इसे भी पढ़ें-UPCET: UP में इंजीनियरिंग और फार्मेसी में दाखिले की काउंसलिंग दोबारा शुरू
बता दें कि एकेटीयू के करीब 750 कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग चल रही है. यहां दाखिले नेशनल टेस्ट एजेंसी के माध्यम से लिए जा रहे हैं. काउंसलिंग की प्रक्रिया 25 सितम्बर के आसपास शुरू की गई थी, लेकिन मेरिट सूची में गड़बड़ी की शिकायत के चलते इसे 8-9 अक्टूबर को रोक दिया गया. 18 अक्टूबर को इसे दोबारा शुरू किया गया. एकेटीयू के कॉलेजों में दूसरे चरण की काउंसलिंग 21 से 29 अक्टूबर के बीच होगी. वहीं, 30 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक तीसरे और 9 से 16 नवम्बर तक चौथे चरण की काउंसलिंग होगी.
एकेटीयू बदलेगा आंगनबाड़ी की सूरत
आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए एकेटीयू द्वारा एक वृहद अभियान चलाया जा रहा है. योजना में स्थानीय शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से केंद्रों को आर्थिक मदद संग संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है. कई जिलों में इस योजना पर राज्यपाल के निर्देशन में लंबे समय से कार्य हो रहा है. अब गाजियाबाद एवं गौतमबुद्ध नगर के आंगनबाड़ी केंद्रों में योजना के तहत महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे. केंद्रों को एजुकेशनल खिलौने, एबीसीडी, नंबर, पजल, ब्लॉक्स, फल, टाय एनीमल, एजुकेशनल मैप, प्लेबुक, स्टोरी बुक, वाइट बोर्ड, वजन मशीन, हाईट गेज, फर्स्ट एड बॉक्स, हैंडवाश, ट्राई साइकिल, झूले, मेज, आसनी एवं खाने के बर्तन आदि प्रदान किए जाएंगे.