लखनऊ:एक साल बाद मैदान पर उतरी भारत की महिला क्रिकेट टीम को पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब मेजबान क्रिकेटर की निगाह मंगलवार को अटल इकाना स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे में जीत पर है. मैच सुबह नौ बजे शुरू होगा.
मिताली राज के लिए चुनौती पूर्ण होगा मैच
वैसे पांच मैच की वनडे सीरीज में मेहमान अभी 1-0 से आगे है और उसी ट्रैक पर काम करने का इरादा है. वैसे पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीत का सिलसिला यहाँ भी जारी रखने को तैयार दक्षिण अफ्रीका को हराना मिताली राज ब्रिगेड के लिए कठिन चुनौती होगी. फिर भी पिछले मैच की कमियों को दुरुस्त करने के लिए भारतीय टीम ने कड़ा अभ्यास किया और खेल के हर एरिया में कड़ी मेहनत की. मिताली के अनुसार हमारी कुछ बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकीं तो गेंदबाजों भी सही लाइन व लेंथ से गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.
बल्लेबाजों को दिखाना होगा कमाल
मंगलवार को होने वाले दूसरे वनडे की बात करें तो कप्तान मिताली राज और उप कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को भी बल्ले से कमाल दिखाना होगा. ताकि भारत बड़ा स्कोर बना सके. वैसे पिछले मैच में मिताली, हरमनप्रीत और काफी हद तक दीप्ति शर्मा ही कुछ कमाल दिखा सकी थीं.