लखनऊ: केजीएमयू में 14 मार्च को हुए पहले सब लिवर ट्रांसप्लांट के बाद गुरुवार सुबह 5 बजे से दूसरे मरीज का लिवर ट्रांसप्लांट शुरू किया गया. इस बार राजधानी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति का लिवर ट्रांसप्लांट हुआ जिनके नजदीकी रिश्तेदार ने लिवर का लोब दिया. शताब्दी अस्पताल में सभी तैयारियों के साथ यह पूरा लिवर ट्रांसप्लांट करने वाली टीम ने अपना काम शताब्दी चिकित्सालय में किया.
- राजधानी के आलम नगर निवासी नवीन बाजपेई का लिवर करीब 70 प्रतिशत खराब हो चुका था.
- वह करीब 6 माह से यहां के चिकित्सकों की निगरानी में है.
- मैक्स हॉस्पिटल के साथ ही केजीएमयू की टीम ने ट्रांसप्लांट किया है.
- शताब्दी अस्पताल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट की तैयारियां बुधवार शाम तक की पूरी कर ली गई थी.