उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: केजीएमयू में हुआ दूसरा लिवर ट्रांसप्लांट, डोनर का ऑपरेशन सफल - लिवर ट्रांसप्लांट

राजधानी के केजीएमयू में बीते 14 मार्च को लिवर ट्रांसप्लांट सफल होने के बाद दूसरे लिवर ट्रांसप्लांट की कवायद तेज थी. इसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां केजीएमयू के शताब्दी में चल रही थीं. यह दूसरा लीवर ट्रांसप्लांट गुरुवार सुबह 5 बजे केजीएमयू के शताब्दी चिकित्सालय में किया गया.

केजीएमयू में हुआ दूसरा लिवर ट्रांसप्लांट, डोनर का आपरेशन सफल

By

Published : May 10, 2019, 8:33 AM IST

लखनऊ: केजीएमयू में 14 मार्च को हुए पहले सब लिवर ट्रांसप्लांट के बाद गुरुवार सुबह 5 बजे से दूसरे मरीज का लिवर ट्रांसप्लांट शुरू किया गया. इस बार राजधानी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति का लिवर ट्रांसप्लांट हुआ जिनके नजदीकी रिश्तेदार ने लिवर का लोब दिया. शताब्दी अस्पताल में सभी तैयारियों के साथ यह पूरा लिवर ट्रांसप्लांट करने वाली टीम ने अपना काम शताब्दी चिकित्सालय में किया.

  • राजधानी के आलम नगर निवासी नवीन बाजपेई का लिवर करीब 70 प्रतिशत खराब हो चुका था.
  • वह करीब 6 माह से यहां के चिकित्सकों की निगरानी में है.
  • मैक्स हॉस्पिटल के साथ ही केजीएमयू की टीम ने ट्रांसप्लांट किया है.
  • शताब्दी अस्पताल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट की तैयारियां बुधवार शाम तक की पूरी कर ली गई थी.

करीब 12 सदस्य रात में शताब्दी अस्पताल में ही रुके थे. जिसके बाद कुछ डॉक्टर रात में करीब 3 बजे पहुंचे . जहां ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रभारी डॉ अभिजीत चंद्रा ने लिवर ट्रांसप्लांट शुरू किया था.

केजीएमयू में हुआ दूसरा लिवर ट्रांसप्लांट, डोनर का आपरेशन सफल

केजीएमयू में जो सुबह से दूसरा लिवर ट्रांसप्लांट चल रहा था. उसमें डोनर का ऑपरेशन पूरी तरह से सफल हो गया है. वहीं अब अगली चुनौती मरीज को लीवर प्रत्यारोपण की है. यह प्रक्रिया पूरी तरह से केजीएमयू में डॉक्टरों की टीम कर रही है.
-डॉ. एस. एन शंखवार, सीएमएस, केजीएमयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details