उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए मंजूर हुई दूसरी किस्त, देखें आपका जिला है या नहीं - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में बन रहे स्वास्थ्य केंद्रों के लिए सीएम की घोषणा के बाद शुक्रवार को दूसरी किस्त की मंजूरी दे दी गई. इस क्रम में महराजगंज को 37.31 लाख, महराजगंज के लिए 37.31 लाख और पीलीभीत में स्वास्थ्य केंद्र के लिए 101.92 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं.

यूपी सरकार
यूपी सरकार

By

Published : Nov 6, 2020, 10:57 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए दूसरी किस्त को शासन ने मंजूरी दे दी. इन स्वास्थ्य केन्द्रों में बस्ती का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजलपुर, जनपद महराजगंज का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनौली माफी (रामनगर मुजरी) और चालू जिला अंश योजना के तहत जनपद पीलीभीत का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधीनगर मुरैना शामिल है.

बस्ती में स्वास्थ्य केंद्र के लिए 37.94 लाख
शासन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजलपुर, बस्ती के भवन निर्माण की दूसरी किस्त के लिए 37.94 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं, जो कि इस कार्य हेतु पुनरीक्षित लागत 189.70 लाख के सापेक्ष है. इसकी प्रथम किश्त 69.15 लाख धनराशि मूल प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति 138.31 लाख के सापेक्ष निर्गत की गयी थी.

महराजगंज के लिए 37.31 लाख
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनौली माफी (रामनगर मुजरी), जनपद महराजगंज के भवन निर्माण के लिए शासन ने दूसरी किस्त 37.31 लाख अवमुक्त करने को मंजूरी दी है. ये मंजूरी इस निर्माण कार्य की पुनरीक्षित लागत 186.53 लाख के सापेक्ष है. इसकी मूल प्रशासकीय स्वीकृति 138.31 लाख के सापेक्ष प्रथम किश्त 47.00 लाख अवमुक्त की जा चुकी है.

पीलीभीत में स्वास्थ्य केंद्र के लिए 101.92 लाख
जनपद पीलीभीत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधीनगर मुरैना के भवन निर्माण के लिए शासन ने दूसरी किस्त 101.92 लाख धनराशि अवमुक्त करने को मंजूरी दी है. इस निर्माण कार्य के लिए शासन द्वारा 509.58 लाख धनराशि को मंजूरी दी गयी थी, जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त 254.79 लाख धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details