उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में यूपी में होगा 65 हजार करोड़ का निवेश - lucknow today news

सीएम योगी ने द्वितीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने इन कार्यक्रमों की पूरी तैयारी पुख्ता एवं समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश दिए हैं.

यूपी में होगा 65 हजार करोड़ का निवेश.

By

Published : Jun 26, 2019, 7:38 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द्वितीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा की. सीएम ने लोक भवन में आयोजित हुए ‘उप्र इन्वेस्टर्स समिट-2018’ के दौरान आए प्रस्तावों में से लगने वाली परियोजनाओं की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली. आपको बता दें कि योगी सरकार दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में करीब 65 हजार करोड़ का निवेश लाने की तैयारी कर चुकी है.

जानकारी देते औद्यौगिक विकास मंत्री सतीश महाना.

सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

  • मुख्यमंत्री ने इन कार्यक्रमों की पूरी तैयारी पुख्ता एवं समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश दिए हैं.
  • सीएम ने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग प्राथमिकता के आधार पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें.
  • उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की छवि को उभारने और निखारने का प्रतिष्ठित आयोजन है.
  • इसमें कई मंत्रिगण, जनप्रतिनिधिगण, औद्योगिक घराने, व्यापारी संगठन, निवेशक और उच्चाधिकारी शामिल होंगे.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश परियोजनाओं के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के विलम्ब के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दण्डित किया जाए.

जब से उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनी है, तब से उद्यमियों के लिए बेहतर माहौल पैदा हुआ है. उद्यमियों को लगा कि यूपी में जाकर अब इंडस्ट्री लगानी चाहिए. पिछली सरकारों में इंडस्ट्री और उद्यमियों का कोई महत्व नहीं था.

-सतीश महाना, औद्योगिक विकास मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details