उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 65 हजार करोड़ का निवेश, पांच लाख को रोजगार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी सरकार की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का 28 जुलाई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 65 हजार करोड़ का निवेश आएगा.

दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन.

By

Published : Jul 27, 2019, 2:56 PM IST

लखनऊ:योगी सरकार की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 65 हजार करोड़ का निवेश होगा. 28 जुलाई को प्रस्तावित इस कार्यक्रम में अंबानी, अडाणी और टाटा समूह के जैसे देश भर के बड़े उद्योगपति शामिल होने वाले हैं. योगी सरकार ने दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियां पूरी कर ली है, इसको लेकर पूरा शहर होर्डिंग से पटा हुआ है.

दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन.

65 हजार करोड़ रुपये का होगा निवेश

  • दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 65 हजार करोड़ का निवेश आएगा.
  • पहले ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 62 हजार करोड़ के निवेश का शिलान्यास हुआ था.
  • 28 जुलाई को होने वाले इस कार्यक्रम में टाटा, अंबानी जैसे देशभर के बड़े उद्योगपति शामिल होंगे.
  • यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा.
  • कार्यक्रम में करीब 265 परियोजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा.

निवेश परियोजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए अनुकूल माहौल बनाया गया है. कानून व्यवस्था ऐसी है कि उद्यमी बेहिचक यूपी में निवेश के लिए आ रहे हैं. पहले की सरकारों ने निवेश की तरह कोई काम ही नहीं किया. कानून व्यवस्था चरमराई हुई थी. इस वजह से उद्योग जगत के लोगों को भय था कि उत्तर प्रदेश में जाने से उनका नुकसान है.
- सतीश महाना, औद्योगिक विकास मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details