लखनऊःसीएम योगी ने दूसरे चरण के वैक्सीनेशन अभियान को लेकर अभी से तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्य को भारत सरकार की गाइडलाइन्स तथा क्रम के अनुरूप संचालित किया जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन आ जाने के बाद भी हमें कोविड-19 के प्रति सतर्कता बरतनी होगी
अनलॉक व्यवस्था की हुई समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को लोक भवन में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य सप्ताह में दो दिन गुरुवार एवं शुक्रवार को किया जाना है. प्रथम चरण के वैक्सीनेशन के तहत अगले तीन सप्ताह में सभी हेल्थ वर्कर्स का कोरोना वैक्सीनेशन पूर्ण कर लिया जाए. जिन लोगों को वैक्सीन लग जा रही है, उन्हें 15 फरवरी से कोरोना वैक्सीन की सेकेण्ड डोज देने का अभियान शुरू किया जाए.
हर दिन हों 1.5 लाख जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने में कोविड टेस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि सर्विलांस सिस्टम तथा काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर दिन कम से कम 1.5 लाख टेस्ट अवश्य किए जाएं.