उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Uttarakhand Festival : अवध में बिखरी पहाड़ी संस्कृति की छटा, अल्मोड़ा के कलाकारों ने करतब व नृत्य से मन मोहा - किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय

उत्तराखंड महोत्सव के दूसरे दिन महिला सशक्तीकरण की थीम पर विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति (Uttarakhand Mahotsav in Lucknow) दी गई. वहीं अल्मोड़ा के कलाकारों ने मेला स्थल पर घूम घूमकर करतब दिखाए तथा नृत्य किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 10:46 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 10:32 AM IST

लखनऊ :पंडित गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन पर चल रहे उत्तराखंड महोत्सव में सुन्दर ढंग से की गई साज सज्जा, भव्य स्टेज पर रंगारंग कार्यक्रम दर्शकों को खूब लुभा रहे हैं. छोलिया दल संस्कृति विभाग देहरादून के सहयोग से आये उद्यांचल कला केन्द्र, अल्मोड़ा के कलाकारों ने मेला स्थल पर घूम घूमकर करतब दिखाये तथा नृत्य किया.

अवध में बिखरी पहाड़ी संस्कृति की छटा


उत्तराखंड महोत्सव के दूसरे दिन महिला सशक्तीकरण की थीम पर विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में युवराज विक्रम सिंह के तबला वादन को खूब सराहा गया. किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो गूंज की ओर से विशेष प्रस्तुति दी गई और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए जागरूक किया गया. महोत्सव स्थल पर विभिन्न स्टालों पर मुफ्त मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. विविध उत्पाद, अचार, ड्राई फ्रूट, उत्तराखंड के स्टाल, फूड कार्नर के साथ साथ कुमाऊं ज्वैलर्स के स्टाल पर मन मोहक उत्तराखंडी ज्वेलरी मिल रही है. एमए डांस ग्रुप के शुभम के नेतृत्व में भारतनाट्यम और दिव्याशी सिंह के नेतृत्व में कुमाऊंनी नृत्य खूब सराहा गया.

उत्तराखंड महोत्सव का दूसरा दिन

भारतनाट्यम ग्रुप ने स्पेशल डांस, गणेश वन्दना, लोक गीत भजन, गजल और बंसुरिया दल ने अवधी लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया. सुनीता बिष्ट ने गाना पायलिया तेरी छम छम बाजेली पर उत्तराखंडी समूह नृत्य प्रस्तुत किया. रीना श्रीवास्तव एवं ममता परवीन के नेतृत्व में डांस एकेडमी ने गंगा अवतरण, दुर्गा भक्ति प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. वाइस ऑफ उत्तराखंड में गोविन्द बोरा, कमला, हरीश विश्वकर्मा, मानसी बजेठा और पंकज वाणगी ने प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाये रखने की भरपूर कोशिश की. उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के सहयोग से अंजली खन्ना के नेतृत्व में आये कलाकारों ने भजन एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया.

यह भी पढ़ें : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ, लखनऊ को लेकर कही यह बात

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड महोत्सव, नृत्य की शानदार प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए लोग, देखें वीडियो

Last Updated : Nov 2, 2023, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details