लखनऊः प्रतिभा सांस्कृतिक संस्थान दिल्ली और नाट्य संस्था निसर्ग की ओर से 3 दिवसीय भासभूमि रंग उत्सव का सोमवार से शुभारंभ हुआ. समारोह भारतेन्दु नाट्य अकादमी के बी एम शाह प्रेक्षागृह में आयोजित हो रहा है. समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध वास्तुकार एवं व्यंग्यकार के. के. अस्थाना, पद्मश्री निरंजन गोस्वामी, छाऊ गुरु भूमिका भूमिकेश्वर सिंह, वरिष्ठ रंगकर्मी संगम बहुगुणा, अजय शर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलन किया. इस अवसर पर नाटक माॅडल विहार का मंचन' भी हुआ.
इनका हुआ सम्मान
दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात अन्तरराष्ट्रीय माइम गुरु पद्मश्री निरंजन गोस्वामी एवं प्रसिद्ध नाटककार- निर्देशक सुशील कुमार सिंह को प्रतिभा संस्कृति सम्मान (लाइफ टाइम अचीवमेंट) प्रदान किया गया. वहीं गोरखपुर के सक्रिय रंगकर्मी रवीन्द्र रंगधर को अभिनय के लिए प्रतिभा संस्कृति सम्मान प्रदान किया गया.
नाटक माॅडल विहार का कथानक
नाटक आज के सभ्य कहे जाने वाले तथाकथित सम्भ्रान्त वर्ग पर एक समसामयिक व्यंग्य है. निसर्ग नाट्य संस्था की प्रस्तुति नाटक 'मॉडल विहार' शहर की एक नवनिर्मित आधुनिक और पॉश कॉलोनी है, जिसमें सेवक जी अपनी पत्नी कलावती के साथ रहने आते हैं. सेवक जी स्वयं एक मशहूर लेखक हैं. उनके दो बेटे हैं जो IAS अफसर हैं.