उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाकू से यूवक की हत्या करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ में चाकू से गोदकर युवक की हत्या करने वाले दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपसी रंजिश के चलते युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी.

माल थाना
माल थाना

By

Published : Mar 31, 2021, 9:02 PM IST

लखनऊःराजधानी के माल थाना क्षेत्र के पतौना गांव में चाकू से गोदकर युवक की हत्या करने वाले दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपसी रंजिश के चलते बीते सोमवार को एक ही परिवार के लोगों ने आपसी विवाद हो गया था. इस विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए एक टीम गठित की. मुख्य आरोपी धर्मवीर को मंगलवार ही गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि बुधवार को फरार चल रहे दूसरे आरोपी मूलचंद को गिरफ्तार कर लिया है.

लाठी-डंडे से पीटने के बाद चाकू से किया था हमला
बता दें कि पतौना गांव में पन्ना लाल के बेटे पारस और मूलचन्द के पुत्र धर्मवीर कुमार के बीच पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार की शाम विवाद हो गया. विवाद के बीच धर्मवीर ने पारस को लाठी डंडे से पीटकर लहुलुहान करने के बाद चाकू से पेट पर हमला कर दिया. हमले में घायल पारस की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. पारस की मौत के बाद मृतक के पिता पन्ना लाल उर्फ लुकई की तहरीर पर मूलचन्द और उसके पुत्र धर्मवीर कुमार के खिलाफ गैर इरातन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कराया था. जिसमे धर्मवीर को पुलिस ने कल ही गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें-पैसों के लेनदेन में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार


हत्या में प्रयुक्त चाकू और डंडा बरामद
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ह्रदेश कुमार ने बताया कि गैर इरातन हत्या के मुकदमे में नामजद कराए गए दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था. मृतक और आरोपी दोनों आपस में सगे रिश्तेदार हैं. नामजद कराए गए एक आरोपी धर्मवीर कुमार को कल ही गिरफ्तार कर लिया था. हत्या में प्रयुक्त डंडा और चाकू आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिए गए हैं. बुधवार को मूलचंद को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियो को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details