उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में स्पेशल काउंसलिंग के बाद भी 1200 से अधिक सीटें खाली - डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

यूपी के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में स्पेशल काउंसलिंग के बाद भी 1200 से अधिक सीटें खाली हैं (Seats vacant after Special counseling in Govt Engineering College of UP ). अलग से हुए रजिस्ट्रेशन में केवल 500 छात्रों ने ही प्रवेश में के लिए दिलचस्पी दिखाई थी.

Etv Bharat
Aktu यूपी के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज Special counseling in Govt Engineering College Special counseling in Govt Engineering College राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में स्पेशल काउंसलिंग Seats vacant after Special counseling डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 10:50 AM IST

लखनऊ:डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (APJ Abdul Kalam Technical University) से सम्बद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की लगभग 1200 से अधिक सीटें अभी तक नहीं भर पाई है. विश्वविद्यालय ने इन सीटों को भरने के लिए चार चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित किया था. काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिलों में स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की करीब 1200 से अधिक सीटें अभी भी खाली हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने चार चरण की काउंसलिंग के बाद गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में खाली 1740 बीटेक की सीटों को भरने के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ओपन किया था.

अलग से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करने के बाद भी सीटे नहीं भर पाई, केवल 500 छात्रों ने ही खाली सीटों पर प्रवेश लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार इन गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में ज्यादातर सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग जैसे कोर ब्रांच की सीटें खाली रह गई हैं. वहीं इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी आईईटी लखनऊ में 599, केएनआईटी सुल्तानपुर में 487 और बीआईईटी झांसी में 443 सीट फुल हो गई हैं. जबकि कानपुर स्थित उत्तर प्रदेश टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट में कुल 240 सीटों में से मात्र 38 सीटों पर ही प्रवेश हो पाए हैं और 202 सिम अभी भी खाली रह गई है.


बी-फार्मा में 2877 सीट आवंटित हुईं:एकेटीयू की काउंसलिंग के माध्यम से संबद्ध संस्थाओं में सम्बद्ध संस्थाओं में तीसरे चरण की काउंसलिंग के बाद 2877 सीटें आवंटित की गई. अब चौथे चरण की काउंसलिंग में खाली रह गई सीटों का आवंटन होगा. तीसरे चरण की काउंसलिंग के बाद विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बी फार्मा की सभी सिम फुल हो गई. वही गवर्नमेंट फार्मेसी कॉलेज गोरखपुर में 61 सीट इन छात्रों को आवंटित हुए. प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अरुण तिवारी ने बताया कि फार्मेसी में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को 14 व 15 अक्टूबर को अपने कॉलेज में फिजिकल रिपोर्ट करना होगा.

उन्होंने बताया कि फिजिकल रिपोर्टिंग के दौरान छात्रों के पास काउंसलिंग में दिया गया मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है, इस मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा उसी के आधार पर छात्रों का कॉलेज में रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि बीटेक के लिए हुए काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद अब तक 20146 छात्र-छात्राओं ने अपने कॉलेज में फिजिकल रिपोर्टिंग दर्ज कर दी है.

ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, एक हाथ और दोनों पैर कटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details