उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली पर घर जाने के लिए इन ट्रेन और बसों में खाली हैं सीट, अभी कर बुक लें टिकट - दीपावली पर इन ट्रेनों से जा सकते हैं घर

अगर आप दिवाली में घर जानें का प्लान बना रहे हैं तो इन ट्रेनों और बसों में अपनी सीट बुक कर सकते हैं. त्योहार के चलते तेजी से ट्रेनों की सीटें आरक्षित हो रही हैं. वहीं अभी भी कई ट्रेनें ऐसी हैं, जिनमें बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं. इसके अलावा अभी कुछ वातानुकूलित बसों में भी सीटें खाली हैं.

दीपावली पर इन ट्रेनों से जा सकते हैं घर.
दीपावली पर इन ट्रेनों से जा सकते हैं घर.

By

Published : Oct 30, 2020, 1:42 AM IST

लखनऊ: पांच दिवसीय त्योहार दीपावली में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में अपने घरों से बाहर रहने वाले लोगों ने त्योहार पर घर जाने की तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन उन्हें सबसे पहले ट्रेन की खाली सीटों को बुक कराने की तरफ ध्यान देना चाहिए. त्योहार के चलते तेजी से ट्रेनों की सीटें आरक्षित हो रही हैं. कई ट्रेनें ऐसी हैं, जिनमें बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं. कुछ वातानुकूलित बसों में भी सीटें खाली हैं.

अभी करा लें सीटों की बुकिंग
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों के सामने कई ट्रेनों का विकल्प हैं, जिसमें अभी सीटें खाली हैं. इन ट्रेनों में सीटों की एडवांस बुकिंग करा लें. वर्तमान में रेलवे कोविड-19 के चलते स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इनमें लखनऊ चंडीगढ़, हरिद्वार, दिल्ली, पटना और मुम्बई की ट्रेनें शामिल हैं. लखनऊ से दिल्ली के लिए लखनऊ मेल, एसी स्पेशल, तेजस व शताब्दी एक्सप्रेस में 12 से 17 नवंबर तक कंफर्म टिकट मिल रहा है. जबकि लखनऊ से मुम्बई पुष्पक, गोरखपुर एलटीटी, गोरखपुर पलवेल, कुशीनगर एक्सप्रेस में 12 से 17 नवम्बर तक टिकट वेटिंग हैं.

इन ट्रेनों की तरफ भी कर सकते हैं रुख
लखनऊ से पटना के लिए 02566 में 12 नवंबर को आरएसी, 13 व 14 को वेटिंग, 15 को सीटें उपलब्ध और 16 व 17 को आरएसी मिल सकती है. लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए 04923 में 12, 13, 14 व 15 नवंबर को सीटें उपलब्ध हैं. 16 व 17 नवम्बर को वेटिंग में टिकट मिल सकता है. लखनऊ से हरिद्वार के लिए 02191 में 12, 13, 14 नवम्बर को सीटें खाली हैं जबकि 15, 16 व 17 को वेटिंग में टिकट मिलेगी.

बसों में खाली हैं सीटें
आलमबाग से संचालित होने वाली लग्जरी एसी बसों में लखनऊ से दिल्ली, देहरादून, पटना, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, प्रयागराज रूट की बसों में अभी सीटें खाली है हालांकि बसों में सीटें भरने में दीपावली के समय देर भी नहीं लगेगी, अभी भी लगातार सीटों की बुकिंग जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details