लखनऊ : देश के 23 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में 800 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊ में प्रवेश मिल सकता है, हालांकि शहर में क्लास के टॉप्स को हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (Seats allotted for CLAT) बेंगलुरु व राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली रहती है. विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली में हाईकोर्ट के साथ सुप्रीम कोर्ट होने की वजह से टॉप रैंक वाले विद्यार्थी वहां प्रवेश लेना चाहते हैं.
विधि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. क्लैट में सफल अभ्यर्थी 12 जनवरी तक प्रवेश काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं. 18 जनवरी को पहले चरण की काउंसलिंग के लिए सीट अलॉट की जाएगी. इसके बाद अभ्यर्थी 22 जनवरी तक फीस जमा कर आवंटित विधि विश्वविद्यालयों में अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं, वहीं दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए अलॉटमेंट लिस्ट 27 जनवरी को जारी की जाएगी. इसके लिए 31 जनवरी तक विद्यार्थियों को फीस जमाकर सीट कंफर्म करना होगा.