उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः पुष्पक एक्सप्रेस की AC बोगी में टूटकर नीचे गिरी सीट, महिला और बच्ची जख्मी - कानपुर जंक्शन

राजधानी लखनऊ से मुंबई के लिए चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की थर्ड एसी कोच की सीट टूटने का मामला सामने आया है. वहीं सीट टूटने से एक महिला और बच्ची जख्मी हो गए.

etv bharat
AC बोगी में टूटकर नीचे गिरी सीट.

By

Published : Dec 6, 2019, 1:03 AM IST

लखनऊःराजधानी से मुंबई के लिए चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में बुधवार को ऊपर की सीट टूटकर नीचे गिर पड़ी. इससे सीट के नीचे बैठी महिला यात्री और एक मासूम बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि महिला यात्री के साथ छह माह की दुधमुंही बच्ची के पैर में चोट आई है. इस मामले की सूचना रेलवे प्रशासन को दी गई. इसके बाद लखनऊ में चोटिल यात्रियों को इलाज कानपुर में मिल सका. पुष्पक एक्सप्रेस की मेंटेनेंस और धुलाई का काम पूर्वोतर रेलवे की ऐशबाग कोचिंग डिपो में होता है.

AC बोगी में टूटकर नीचे गिरी सीट.

कमजोर थी सीट की वेल्डिंग
लखनऊ जंक्शन से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह से बुधवार रात पौने आठ बजे रवाना हुई. ट्रेन के जंक्शन से निकलते ही रास्ते में थर्ड एसी की एक बोगी में दुर्घटना हो गई. थर्ड एसी बोगी बी-1 की सीट संख्या 6, 8 और 24 पर परिवार के साथ यात्रा कर रहे यात्री दीपक के मुताबिक साइड की ऊपर की बर्थ नंबर 24 पर उनकी बेटी ऐशानी थी. अचानक उसकी सीट टूटकर नीचे गिर गई. लोअर बर्थ पर यात्रा कर रही रिश्तेदार ऋषिका माथुर अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ बैठी थीं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: सीएम की घोषणा के बाद भी KGMU में अधर में लटका रैंप का काम

सीट गिरने से वह बुरी तरह जख्मी हो गई, जबकि ऊपर की सीट पर लेटी ऐशानी को भी चोटें आई. ऐशानी के पैर जख्मीं हो गए, जबकि ऋषिका के कंधे पर चोटें आईं. यात्रियों ने सीट हटाकर किसी तरह ऋषिका को बाहर निकाला. इसके बाद टीटीई को बोगी के अंदर हुई दुर्घटना की जानकारी दी गई. मामला रेलवे के सीनियर अफसरों के संज्ञान में लाया गया. ट्रेन के कानपुर पहुंचने पर चोटिल लोगों को इलाज मिला. वहीं यात्रियों ने अपनी यात्रा कैंसिल कर दी और कानपुर में ही उतर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details