लखनऊःराजधानी से मुंबई के लिए चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में बुधवार को ऊपर की सीट टूटकर नीचे गिर पड़ी. इससे सीट के नीचे बैठी महिला यात्री और एक मासूम बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि महिला यात्री के साथ छह माह की दुधमुंही बच्ची के पैर में चोट आई है. इस मामले की सूचना रेलवे प्रशासन को दी गई. इसके बाद लखनऊ में चोटिल यात्रियों को इलाज कानपुर में मिल सका. पुष्पक एक्सप्रेस की मेंटेनेंस और धुलाई का काम पूर्वोतर रेलवे की ऐशबाग कोचिंग डिपो में होता है.
कमजोर थी सीट की वेल्डिंग
लखनऊ जंक्शन से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह से बुधवार रात पौने आठ बजे रवाना हुई. ट्रेन के जंक्शन से निकलते ही रास्ते में थर्ड एसी की एक बोगी में दुर्घटना हो गई. थर्ड एसी बोगी बी-1 की सीट संख्या 6, 8 और 24 पर परिवार के साथ यात्रा कर रहे यात्री दीपक के मुताबिक साइड की ऊपर की बर्थ नंबर 24 पर उनकी बेटी ऐशानी थी. अचानक उसकी सीट टूटकर नीचे गिर गई. लोअर बर्थ पर यात्रा कर रही रिश्तेदार ऋषिका माथुर अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ बैठी थीं.