लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश (PhD Admission in Lucknow University) प्रक्रिया के तहत शनिवार को सात और विषयों का सीट आवंटन जारी कर दिया गया है. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों को मेरिट के अनुसार सीट आवंटित की गई है. विश्वविद्यालय की ओर से जिन विषयों की सूची जारी की गई है. उनमें अप्लाइड इकोनॉमिक्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, फिलॉसफी, संस्कृत और स्टैटिस्टिक्स विषय शामिल हैं. चयनित अभ्यर्थियों को छह नवम्बर से 10 नवम्बर तक फीस जमा करना होगा. अभी पीएचडी के 15 विषयों की मेरिट सूची आना बाकी है.
परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया में तीसरी मेरिट के अभ्यर्थियों को सात नवम्बर को अभिलेख सत्यापन कराना होगा. प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने कहा कि परास्नातक के किसी भी पाठ्यक्रम की तीसरी मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों को सम्बंधित विभाग में सात नवम्बर तक रिपोर्ट करना होगा और प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराना होगा.