लखनऊ: टीबी रोग मरीजों की जान पर भारी पड़ रहा है. हर वर्ष यह बीमारी कई मरीजों की जिंदगी छीन रही है. विश्व क्षय रोग दिवस की पूर्व संध्या पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य में टीबी मरीजों की खोज तेज कर दी गई है. दस्तक अभियान के तहत भी घर-घर मरीज खोजे जा रहे हैं. वर्ष 2020 तक तीन लाख 68 हजार रोगी पंजीकृत किए गए. हाल में ही टीबी की जांच के लिए मेरठ और गोरखपुर में नई प्रयोगशाला शुरू हुई. कानपुर, इटावा, झांसी और प्रयागराज में भी काम चल रहा है. प्रदेश में चार नई लैब बन रही हैं.
टीबी जांच के लिए बनेंगी 4 नई लैब- स्वास्थ्य मंत्री - विश्व क्षय रोग दिवस
विश्व क्षय रोग दिवस की पूर्व संध्या पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य में टीबी मरीजों की खोज तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि भारत ने 2025 तक टीबी मुक्त का लक्ष्य तय किया है.
2025 तक खत्म होगी टीबी
मंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2030 तक टीबी को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है. वहीं भारत ने 2025 तक टीबी मुक्त का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर को भी साथ जोड़ा गया है. मरीजों के नोटिफिकेशन पर जोर दिया जा रहा है. अब तक 25 हजार टीबी पीड़ित बच्चों को गोद लिया गया है.
यूपी में लॉकडाउन नहीं, होली-चुनाव को लेकर सरकार अलर्ट
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना बढ़ रहा है. लखनऊ में केस ज्यादा हैं, अधिकतर जनपदों में 50 से कम केस हैं. हालांकि छोटे शहरों में भी केस मिलने लगे हैं. ऐसे में होली और पंचायत चुनाव को लेकर कोविड पर अलर्ट जारी है. जिलों को गाइडलाइन भेज दी गई हैं. प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा. मास्क न लगाने पर जुर्माना लगाना होगा. अभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. सप्ताह भर मॉनिटरिंग करने के बाद स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा.