उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुमशुदा छात्रा की तलाश के लिए दो टीमों का गठन, पुलिस के हाथ खाली - girl missing from madianv police station area

लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम फ्रेंड के घर निकली नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई. जिसका अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

lucknow
लापता नाबालिग लड़की का कोई सुराग नहीं

By

Published : Jan 1, 2021, 3:47 AM IST

लखनऊः मड़ियांव थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम फ्रेंड के घर निकली नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई. जब काफी समय बीत जाने के बाद भी नाबालिग अपने घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. हालांकि नाबालिग लड़की का कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने मड़ियांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस अभी भी नाबालिग लड़की की तलाश में जुटी है.

नाबालिग लड़की की अभी तलाश जारी
24 घंटे से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस को नाबालिग लड़की का सुराग नहीं मिला है. दरअसल, मड़ियांव के राहीमनगर के दुडौली के रहने वाले शफीक की बेटी अपने फ्रेंड से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी. नाबालिग लड़की का अब मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया है. परिजनों के साथ पुलिस भी नाबालिग लड़की की तलाश में जुटी है.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है जब उनकी बेटी का कही पता नहीं चला, तो अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह से मामले की शिकायत की. परिजनों का आरोप है कि गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करने में इंस्पेक्टर आनाकानी कर रहे थे. हालांकि बाद में गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली. लेकिन अभी तक पुलिस गुमशुदा हुई बच्ची के बारे में कुछ भी पता नहीं लगा पाई है.

'नाबालिग लड़की तलाश के लिए दो टीमों का गठन'
वहीं पूरे मालमे पर मड़ियांव इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट दर्ज कराते ही नाबालिग को तलाशने के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं. थाना प्रभारी ने दावा किया कि जल्द ही गुमशुदा लड़की की तलाश कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details