लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की 240 वीं बोर्ड बैठक बुधवार को मुख्यालय पर संपन्न हुई. निदेशक मंडल की बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार की मौजूदगी में 125 एसी बसें अनुबंध पर संचालित करने समेत कई प्रस्ताव पर मुहर लग गई.
खास बात यह भी है कि परिवहन निगम के सेवानिवृत्त अधिकारियों को संविदा पर आबद्ध किए जाने पर भी फैसला हो गया. यह फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि परिवहन निगम मानव संपदा से बुरी तरह जूझ रहा है. लगातार अधिकारी और कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन भर्ती नहीं हो रही है. ऐसे में जो अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं उन्हें संविदा पर एक बार फिर से वापस लाने के लिए फैसला लिया गया है.
पढ़ेंः 31 बिंदुओं पर खरा उतरने के बाद ही डिपो से बाहर निकलेंगी बसें, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
इन प्रस्तावों पर मंजूरी मिली
- परिवहन निगम के 24 बस स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने के लिए टेंडर की शर्तों में बदलाव होगा.
- परिवहन निगम के बरेली स्थित इज्जत नगर बस स्टेशन, बेवर बस स्टेशन, एवं बलिया डिपो की कार्यशाला के सुधार होगा.
- परिवहन निगम के सेवानिवृत्त अधिकारियों को संविदा पर आबद्ध किये जाने के लिए मानदेय का निर्धारण किया गया.
- निगम बसों के यात्रियों को सुविधा को ध्यान में रखकर बसों में संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर अंकित कराने के लिए पद नाम से मोबाइल सीयूजी व्यवस्था लागू किये जाने पर मुहर.
- परिवहन निगम की एकाउंटिंग प्रणाली को बेहतर करने के लिए 40 टेली आपरेटर को जेम पोर्टल के माध्यम से आबद्ध किये जाने की अनुमति.
परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में जिन प्रतावों पर मुहर लगी है, उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई हुई शुरू हो जाएगी, जिससे किसी भी योजना में लेटलतीफी न हो. यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द बसें उपलब्ध हों, इस पर काम होगा साथ ही अधिकारियों कर्मचारियों को वजह से कार्य प्रभावित न हो इसके लिए सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को संविदा पर वापस लेने की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
पढ़ेंः लखनऊ जोन में 5 माह में काटे गए 58,913 वाहनों के चालान