लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य आपदा मोचक बल की सक्रियता को प्रभावी बनाने के लिए इस बल के लिए सभी जरूरी संसाधन को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. निर्देश के बाद गृह विभाग के सभाकक्ष में उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में राज्य आपदा मोचक बल में नवसृजित कंपनियों के लिए तकनीकी और मेडिकल स्टाफ की पूर्ति व मूलभूत संसाधन उपलब्ध कराए जाने की दिशा में विस्तार से चर्चा भी की गई.
एसडीआरएफ का होगा गठन
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीआरएफ के गठन को लेकर वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया. जिसके सापेक्ष में सात करोड़ 38 लाख रुपये से अधिक धनराशि स्वीकृत हो चुकी है. इसके अलावा कार्यालय की साज-सज्जा के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 11 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके हैं.