लखनऊ. राजधानी के गोमतीनगर स्थिति कठौता झील में नहाने गए युवक सुनील का शव 24 घंटे बाद एसडीआरएफ ने कड़ी मसक्कत के बाद बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, टाइल्स का काम करने वाला सुनील चिनहट के बुध्दनगर में रहता था. वहीं, इलाके के स्थानीय नागरिक संदीप ने बताया कि वो शुक्रवार को दिन में एक बजे वो अपने कुछ दोस्तों के साथ झील के पास गया था. तभी उसकी नजर सुनील पर पड़ी और वो झील के अंदर जा रहा था. संदीप ने बताया कि उसने सुनील को झील में जाते देख आवाज लगाई लेकिन उसने अनसुना कर दिया. और अचानक सुनील झील में डूबने लगा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी.
पढ़ेंः सुहागरात में पत्नी संग अप्राकृतिक कृत्य का आरोप, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पति को किया गिरफ्तार