उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पराली जला रहे किसानों पर एसडीएम हुए सख्त, कहा- होगी कार्रवाई - एसडीएम मोहनलालगंज

बढ़े हुए प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए लखनऊ जिला प्रशासन ने किसानों द्वारा पराली जलाने और आतिशबाजी पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद भी कुछ किसान पराली जला रहे हैं. एसडीएम ने ऐसे किसानों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

खेत में जल रही पराली.

By

Published : Nov 12, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 3:18 PM IST

लखनऊः मामला मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले अतरौली गांव का है, जहां कुछ किसान अपने खेतों में पराली जला रहे थे. मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम मोहनलालगंज ने मौके पर जांच के लिए नायब तहसीलदार और लेखपाल को भेज दिया. एसडीएम ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पराली जला रहे किसानों पर एसडीएम हुए सख्त.

दरअसल, दिवाली के बाद से ही लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा था, जिसको देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहीं भी कूड़ा जलाने और आतिशबाजी पर रोक लगा दी. किसानों के लिए भी यह सख्त निर्देश दिया कि वह अपने खेतों में पराली नहीं जला सकते हैं. यदि कोई भी इसका पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ंः-राजधानी में मिले डेंगू के 26 नए मरीज, लार्वा मिलने पर 15 को थमाया नोटिस

अतरौली गांव में कुछ किसान अपने खेतों में पराली जला रहे हैं, ऐसी सूचना मिली थी. मौके पर नायब तहसीलदार और लेखपाल को जांच के लिए भेजा गया है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-सूर्यकांत त्रिपाठी, एसडीएम, मोहनलालगंज

Last Updated : Nov 12, 2019, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details