उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सरकारी राशन की दुकानों पर एसडीएम ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में एसडीएम ने सरकारी राशन की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर अनियमितता भी पाई. इसके बाद दुकानदारों पर कार्रवाई की गई.

By

Published : Apr 9, 2020, 6:40 PM IST

एसडीएम ने की कार्रवाई
एसडीएम ने की कार्रवाई

लखनऊ: मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के विकासखंड माल के अंतर्गत मल्हार और रामनगर मिशन में सरकारी दुकानों पर घोटाले का मामला सामने आया है. इसमें समय से पहले राशन की दुकान को बंद कर देना सहित कई प्रकार की गड़बड़ियों की लगातार शिकायत मिल रही थी.

ग्रामीणों द्वारा इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने गुरुवार को अचानक छापेमारी कर शिकायत की सत्यता परखी. इसमें माल के कोटेदार धर्मेंद्र कुमार और मल्हार के कोटेदार राजू रावत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रत्येक कोटेदार पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया है.

तहसील प्रशासन लगातार आम जनमानस को खाने की किल्लत न होने पर और लॉकडाउन में लोगों को बेवजह परेशान न होना पड़े इसको लेकर कार्य कर रही है. साथ ही कोई भी जरूरतमंद बिना खाना खाए न सोए.

उपजिलाधिकारी का कहना है कि इस उद्देश्य को लेकर प्रशासन प्रयासरत है. इस बीच किसी भी कर्मचारी की जिम्मेदारी न निभाने और किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्य में संलिप्त पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 30 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 395

ABOUT THE AUTHOR

...view details