लखनऊ: मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के विकासखंड माल के अंतर्गत मल्हार और रामनगर मिशन में सरकारी दुकानों पर घोटाले का मामला सामने आया है. इसमें समय से पहले राशन की दुकान को बंद कर देना सहित कई प्रकार की गड़बड़ियों की लगातार शिकायत मिल रही थी.
ग्रामीणों द्वारा इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने गुरुवार को अचानक छापेमारी कर शिकायत की सत्यता परखी. इसमें माल के कोटेदार धर्मेंद्र कुमार और मल्हार के कोटेदार राजू रावत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रत्येक कोटेदार पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया है.