लखनऊ:राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक प्लॉट पर कब्जे के इरादे से उसकी दीवार गिरा दी थी. विरोध करने पर भूखंड स्वामी को दबंगों ने धमका दिया. इसकी शिकायत पीड़ित ने एसडीएम से कर दी. एसडीएम ने संबंधित थाना पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए. इसके बाद भी पुलिस महीने भर टालमटोल करती रही. अब एसडीएम के आदेश की कॉपी को ही थाने से गायब कर दिया है.
दबंगों ने पीड़ित को धमकाया
चिनहट थाना क्षेत्र के गांव भुजंगी पुरवा निवासी श्रीकांत तिवारी ने कई साल पहले गांव देवरिया में 12 बिस्वा जमीन खरीदी थी. कई साल गुजरने के बाद गांव के ही लोगों ने उस जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश शुरू कर दी हैं. आरोप है कि 30 अक्टूबर को गांव कंचनपुर मटियारी के चंद्रशेखर यादव उर्फ आजाद, धाकड़ यादव, मुलायम यादव आदि ने श्रीकांत के प्लॉट पर की दीवार गिराकर कब्जा कर लिया. इसका विरोध करने पर दबंगों ने उसे धमकाया. पीड़ित श्रीकांत ने मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़ित ने एसडीएम सदर से न्याय की गुहार लगाई.