उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तरौना गांव पहुंचे SDM ने जाना ग्रामीणों का हाल - SDM Ajay Kumar Rai

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एसडीएम अजय कुमार राय मलिहाबाद क्षेत्र स्थित तरौना गांव पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करनेवाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

SDM ने जाना ग्रामीणों का हाल.
SDM ने जाना ग्रामीणों का हाल.

By

Published : May 22, 2021, 8:17 AM IST

लखनऊ: कोविड़-19 के बढ़ते प्रकोप से ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े. इसके लिए एसडीएम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों का हाल चाल जाना. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की. सीएचसी पहुंचकर एसडीएम ने टेस्टिंग सहित अन्य जानकारियां प्राप्त की.

ग्रामीणों को कोरोना काल में किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो. इस उद्देश्यों के साथ शुक्रवार को एसडीएम अजय कुमार राय और तहसीलदार शंभूशरण तरौना गांव पहुंचे. जहां पर ग्रामीणों से मिलकर उनका हालचाल लिया. साथ ही 28 ग्रामीणों की आरटीपीसीआर टेस्टिंग सहित जरूरी दवाइयों का वितरण करवाया. वहीं निगरानी समिति के साथ पूरे गांव का निरीक्षण कर साफ सफाई और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए.

कोरोना गाइडलाइन पालन न करने पर दुकानदार पर कार्रवाई
मलिहाबाद कस्बे में कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करने पर रेडीमेड गारमेंट की दुकान को सील करने की कार्रवाई तहसीलदार शंभूशरण द्वारा की गई. साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया गया. साथ सीएचसी पहुंच एसडीएम ने होम आइसोलेशन के मरीजो, वैक्सीनेशन, टेस्टिंग साफ सफाई और दवाइयों के वितरण संबंधित जानकारी अधीक्षक डॉ. अवधेश से लेते हुए वैक्सीनेशन के लिए आये लोगों से फीडबैक लेते हुए संतुष्टि जाहिर की.

एसडीएम अजय कुमार राय ने बताया कि मलिहाबाद तहसील क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए रेंडमली जांच की जा रही है. इस दौरान जो भी दुकानदार कोरोना नियमों का पालन नहीं करता पाया जा रहा है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही क्षेत्र के सभी गांव में पहुंचकर साफ-सफाई सैनिटाइजेशन दवाइयों का वितरण निगरानी समिति के बारे में जानकारी ली जा रही है. अभी तक अधिकारी कार्यालयों में बैठकर सिर्फ दिशा निर्देश जारी करते थे लेकिन अचानक अधिकारियों ने अपना रुख गांव की तरफ कर लिया है. ग्रामीणों को अब अच्छी सुविधाएं मिलने की उम्मीद दिख रही है.

इसे भी पढे़ं-बच्चे में ब्लैक फंगस संक्रमण का पहला मामला गुजरात में मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details