लखनऊ: लॉकडाउन के बाद सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों को राशन सुगमता से मिले इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है. सरकार का कहना है कि अधिकारी समय-समय पर पीडीएस सिस्टम की दुकानों का निरीक्षण करते रहें.
लखनऊ: एसडीएम ने पीडीएस सिस्टम की दुकानों का किया निरीक्षण - सोशल डिस्टेंसिंग
सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को लखनऊ के तहसील सरोजनी नगर क्षेत्र में उपजिलाधिकारी ने पीडीएस सिस्टम की दुकानों का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाल को पूरी तरह फॉलो करें.
तहसील सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित खुशाल गंज, फतेहगंज आदि पीडीएस सिस्टम की दुकानों का उपजिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने निरीक्षण किया. खुशाल गंज में कुल 36 और फतेहगंज में 200 लोगों को राशन दिया जा चुका था, क्योंकि ई-पास मशीन में सरवर की दिक्कत आ रही थी. इसलिए वितरण का कार्य अपेक्षाकृत धीमा हो रहा है.
दुकान पर सैनेटाइजर का प्रयोग जरूरी
इसके संबंध में एसडीएम ने उच्च स्तर पर वार्ता कर अधिकारियों को अवगत करा दिया है. इस संबंध में कोटेदारों को निर्देशित किया गया है कि वह अपनी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाल को पूरी तरह फॉलो करें. सेनेटाइजर का प्रयोग करें दुकान पर आने वाले लोगों के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था करें, जिससे लोग अपना हाथ धो सकें.
कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए
प्रदेश सरकार लॉकडाउन के समय कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इसके लिए उचित प्रबंध कर रही है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों को माह में दो बार राशन उपलब्ध करा रही है. राशन वितरण का काम सुचारू रूप से चले इसके लिए प्रत्येक जिले के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह टीम बनाकर जिले के प्रत्येक पीडीएस सिस्टम की दुकानों का निरीक्षण करें. दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सभी को सुगमता से राशन उपलब्ध कराएं.