लखनऊ: यूपी की राजधानी में शनिवार को उप जिलाधिकारी ने सरोजिनी नगर के बाबा जयगुरुदेव आश्रम पर चल रहे कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. बाबा जयगुरुदेव कम्युनिटी किचन से लगभग 600 लोगों का फूड पैकेट बनता है. जांच के दौरान कम्युनिटी किचन में उचित साफ-सफाई का प्रबंध पाया गया. साथ ही स्टोर में भी रखरखाव का बेहतर प्रबंध किया गया है.
शनिवार को तहसील सरोजनी नगर स्थित सरसावा में बाबा जय गुरुदेव संस्था द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था पाई गई. इसके साथ ही वहां पर पर्याप्त राशन और सब्जियों का भी भंडारण पाया गया. वहां से प्रतिदिन सरोजनी नगर क्षेत्र में लगभग 600 फूड पैकेट वितरित किए जा रहे हैं.