लखनऊ: लॉकडाउन के कारण राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र में पिछले सप्ताह 5000 लोगों को राशन वितरण का कार्य किया गया. क्षेत्र में कम्युनिटी किचन भी चलाया जा रहा है, जहां पर लगातार भोजन बनता रहता है और पैकेट तैयार होते रहते हैं.
एसडीएम ने बताया कि प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. जिस पर फोन आते ही हमारी टीम उसे तत्काल प्रभाव राशन मुहैया कराती है. जिन व्यक्तियों को पके हुए भोजन की आवश्यकता होती है. उन्हेंं पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाता है और जिन्हें राशन की जरूरत होती है उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाता है.