उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एसडीएम ने अधिकारियों को दी चेतावनी, कोई भूखा पेट सोया तो होगी कार्रवाई - कोरोना वायरस अपडेट खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में कोई भूखे पेट न सोए इसके लिए कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है. साथ ही राशन वितरण का भी कार्य किया जा रहा है. इसी के तहत क्षेत्र में पिछले सप्ताह 5000 लोगों को राशन वितरण का कार्य किया गया. साथ ही एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में कोई भी भूखा पेट सोया तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

एसडीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश.
एसडीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश.

By

Published : May 7, 2020, 4:11 AM IST

लखनऊ: लॉकडाउन के कारण राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र में पिछले सप्ताह 5000 लोगों को राशन वितरण का कार्य किया गया. क्षेत्र में कम्युनिटी किचन भी चलाया जा रहा है, जहां पर लगातार भोजन बनता रहता है और पैकेट तैयार होते रहते हैं.

एसडीएम ने बताया कि प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. जिस पर फोन आते ही हमारी टीम उसे तत्काल प्रभाव राशन मुहैया कराती है. जिन व्यक्तियों को पके हुए भोजन की आवश्यकता होती है. उन्हेंं पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाता है और जिन्हें राशन की जरूरत होती है उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाता है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: सदर तहसीलदार ने मृतक के बेटे को दिया हरसंभव मदद का भरोसा

एसडीएम ने बताया कि अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है कि पूरे क्षेत्र में भ्रमणशील रहे, जिन व्यक्तियों को किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता हो उन्हें तत्काल प्रभाव से मदद मुहैया कराई जाए. यदि किसी भी अधिकारी की शिकायत सामने आयी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details