लखनऊ: सरोजनी नगर क्षेत्र से करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. सरकारी अभिलेखों में यह जमीन नवीन परती के नाम पर दर्ज है. तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे को हटवाया.
कानपुर रोड स्थित दरोगा खेड़ा में ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन के बड़े हिस्से पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया था. उसी जमीन पर अवैध कब्जा जारी था. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों व मीरानपुर पिनवट गांव के प्रधान राकेश सिंह उर्फ बबलू ने एसडीएम सरोजनी नगर से की. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने तहसीलदार व नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया.