लखनऊ: लॉक डाउन के चलते सरोजनीनगर के अनौरा गांव में पत्रकार राकेश यादव, पवन तिवारी व आसिफ खान के प्रयास से तहसील प्रशासन ने गरीब मजदूरों को राशन वितरित किया गया. तहसील प्रशासन के अलावा अन्य समाजसेवी संगठन भी भोजन व राशन वितरित कर रहे हैं.
पत्रकारों के सहयोग से एसडीएम ने गरीबों में बंटवाया राशन - journalist helped in lock down
लॉक डाउन के चलते सरोजनीनगर के अनौरा गांव में पत्रकारों की मदद से गरीबों को बांटा गया राशन.
![पत्रकारों के सहयोग से एसडीएम ने गरीबों में बंटवाया राशन पत्रकारों के सहयोग से तहसील प्रशासन ने गरीबों में बंटवाया राशन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6701070-712-6701070-1586267580134.jpg)
पत्रकारों के सहयोग से तहसील प्रशासन ने गरीबों में बंटवाया राशन
सरोजनीनगर के एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव के प्रयास से अनौरा गांव में करीब 50 से अधिक गरीब - मजदूर और बेसहारा लोगों को प्रति व्यक्ति 3 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो अरहर की दाल, ढाई सौ ग्राम सरसों तेल और एक साबुन का वितरण किया गया.
इस मौके पर पत्रकार आसिफ खान और पवन तिवारी के अलावा गांव के ही समाजसेवी शिवम यादव व सचिन यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का काफी ध्यान रखा गया.