उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी तय करेगी उम्मीदवारों की तकदीर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर इस समय विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दावेदार स्क्रीनिंग कमेटी के पदाधिकारियों के सामने अपनी बात रख रहे हैं. वो बता रहे हैं कि आखिर क्यों वे विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.

स्क्रीनिंग कमेटी तय करेगी उम्मीदवारों की तकदीर
स्क्रीनिंग कमेटी तय करेगी उम्मीदवारों की तकदीर

By

Published : Dec 14, 2021, 4:13 PM IST

लखनऊः कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भवंर जितेंद्र सिंह, सदस्य दीपेंद्र हुड्डा के साथ ही राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी और सत्यनारायण पटेल टिकट दावेदारों के इंटरव्यू ले रहे हैं. अब तक लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों के टिकट दावेदार अपना पक्ष कमेटी के पदाधिकारियों के सामने रख चुके हैं. लखनऊ मंडल की विधानसभाओं के दावेदार स्क्रीनिंग कमेटी के सामने अपनी बात रख रहे हैं.

खास बात ये भी है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का ऐलान किया है, जिसको लेकर काफी संख्या में महिला उम्मीदवार भी मैदान में उतरने को तैयार हैं.

स्क्रीनिंग कमेटी तय करेगी उम्मीदवारों की तकदीर

लखनऊ मंडल के 6 जिलों में कुल 45 विधानसभाएं हैं. इन 45 विधानसभा सीटों से सैकड़ों टिकट दावेदारों ने कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए आवेदन किया है. सुबह से ही विभिन्न जिलों से टिकट दावेदार अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय पर जमा हो रहे हैं. लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों के टिकट दावेदार स्क्रीनिंग कमेटी सामने अपनी बात रख चुके हैं. अब स्क्रीनिंग कमेटी तय करेगी कि किस विधानसभा सीट के दावेदार की किस्मत खुलेगी.

टिकट दावेदार डॉक्टर उमा शंकर पांडेय स्क्रीनिंग कमेटी के पदाधिकारियों के सामने अपना पक्ष रख चुके हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से मजबूती के साथ उन्होंने अपनी बात रखी है, स्क्रीनिंग कमेटी के पदाधिकारी उनकी बात से पूरी तरह सहमत हैं. पूरी उम्मीद है कि पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव का टिकट जरूर देगी. उनका कहना है कि ये पार्टी की अंदरूनी बैठक है. ऐसे में वहां पर किस तरह के सवाल किए जा रहे हैं ये बाहर नहीं बताया जा सकता है.

लेकिन ये जरूर है कि दावेदारों से पूछा जा रहा है कि आखिर वे चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं? उनकी क्या तैयारी है? अभी तक उन्होंने क्या काम किए हैं? आखिर उन्हें ही टिकट क्यों दिया जाए? इनका सही जवाब और अपना मजबूत पक्ष प्रस्तुत करने वाले दावेदार को ही पार्टी टिकट देने पर विचार करेगी.

क्या कहती हैं महिला टिकट दावेदार

लखीमपुर की धौराहरा विधानसभा सीट से दावेदारी पेश कर रहीं शिप्रा अवस्थी जोश और उत्साह से लबरेज हैं. उनका कहना है कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने की घोषणा की है. इससे महिलाओं में जोश और उत्साह है. लखीमपुर की धौराहरा विधानसभा सीट से मैंने टिकट की दावेदारी पेश की है और मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी मेहनत को देखते हुए पार्टी हाईकमान मुझे टिकट जरूर देगा. पिछले 25 सालों से धौराहरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस को मजबूती से खड़ा करने के लिए मैं मेहनत कर रही हूं और मेरी मेहनत जाया नहीं जाएगी. धौरहरा सीट विधानसभा सीट है. जबकि यहां से कांग्रेस के नेता रहे जितिन प्रसाद जो वर्तमान में बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं उनकी लोकसभा सीट हुआ करती थी. अब इस बार यहां पर विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी के हिस्से में ही आएगी. प्रियंका गांधी की लखीमपुर में किसानों को कुचले जाने की घटना पर जिस तरह से किसानों के परिवारों का साथ दिया गया उसका भी असर जरूर देखने को मिलेगा.

100 से भी ज्यादा आवेदक

लखनऊ की कुल नौ विधानसभा सीटों के लिए 100 से भी ज्यादा टिकट दावेदारों ने कांग्रेस पार्टी से टिकट लेने के लिए अपना दावा ठोका है. लखनऊ में लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ मध्य, कैंट, सरोजिनी नगर, बख्शी का तालाब और मलिहाबाद और मोहनलालगंज विधानसभा सीटें हैं.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा मामले में SIT का खुलासा, योजनाबद्ध तरीके से हुआ था हमला

मंडल की इन विधानसभाओं में इतनी सीटें

: लखनऊ में कुल नौ विधानसभा सीटें
: उन्नाव में कुल छह विधानसभा सीटें
: रायबरेली में कुल पांच विधानसभा सीटें
: सीतापुर में कुल नौ विधानसभा सीटें
: लखीमपुर में कुल आठ विधानसभा सीटें
: हरदोई में आठ विधानसभा सीटें

ABOUT THE AUTHOR

...view details