पूर्णिया:बिहार के लाल ने कामयाबी के तमाम मुकामों पर अपने झंडे गाड़ने के बाद अब सिनेमा की दुनिया में भी कमाल कर दिखाया है. पूर्णिया के फिल्म डायरेक्टर मनीष वात्सल्य की मूवी 'स्कॉटलैंड' ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो गई है.
वहीं, 62 से भी अधिक इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम कर चुकी 'स्कॉटलैंड' के ऑस्कर में नामित होने पर मनीष के गृह जिले में जश्न का माहौल है. लोग उनकी इस कामयाबी से खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
बधाई देने वालों का लगा तांता
इस कामयाबी पर फिल्म डायरेक्टर मनीष वात्सल्य जितने उत्साहित हैं. उससे कहीं ज्यादा उत्साह की लहर उनके शहर पूर्णिया में है. उनकी फिल्म के ऑस्कर की दौड़ में शामिल होने के बाद उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उनकी यह फिल्म 'स्कॉटलैंड' ऑस्कर का ताज अपने नाम करे. इसे लेकर मनीष के परिवार, दोस्तों और पूरे शहर में मंदिरों में मिन्नते करनी भी शुरू कर दी हैं.
'विश्वास था कि मनीष बिहार का मान बढ़ाएगा'
ईटीवी भारत की टीम शुक्रवार को शहर के सिपाही टोला इलाके में स्थित उनके घर पहुंची. जहां मनीष और उनके परिजन इस कामयाबी पर जश्न मनाते नजर आए. बेटे की इस कामयाबी पर ईटीवी भारत से बात करते हुए मनीष के पिता शंभूनाथ मिश्रा ने बताया कि उनका सिर फक्र से ऊंचा हो गया है.
उन्होंने मनीष की कामयाबी को बिहार की कामयाबी बताया. उन्होंने कहा कि मनीष की रचनात्मक प्रतिभा, हौसले और जिद को देख इन्हें पहले से ही यह विश्वास था कि मनीष एक रोज दुनिया भर में बिहार का मान बढ़ाएगा. मनीष की मां हिरण मिश्रा ने बताया कि जैसे ही लोगों को मनीष की मूवी 'स्कॉटलैंड' के ऑस्कर की रेस में शामिल होने की बात मालूम हो रही है. लोग फोन कर बधाइयां दे रहे हैं.
खुशी से फूली नहीं समा रहीं मनीष की बहन
मनीष की बहन और उनके परिवार वाले इस कामयाबी के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. उनकी बहन ममता झा ने बताया कि फिल्मी दुनिया को लेकर उनकी दीवानगी को देखकर पहले से ही ऐसा लगता था. मनीष के मेहनत का लोहा देश ही नहीं बल्कि दुनिया मानेगी. डांस, एक्टिंग और लेखनी में वे बचपन में ही ऐसे रम गए थे कि उनकी खुद की डेवलप की हुई एक धुन जर्मनी गई. असल में यही वह वक्त था, जब मनीष के ख्वाहिशों की उड़ान शुरू हुई थी.