उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत की 'स्कॉटलैंड' ऑस्कर की दौड़ में शामिल - scotland movie

फिल्म 'स्कॉटलैंड' ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो गई है. फिल्म के डॉयरेक्टर मनीष बतातें हैं कि जिस तरह हमारे देश में रेप की घटनाएं बढ़ी हैं. यह फिल्म समाज की मनोवृत्ति में बदलाव पैदा करने में अहम रोल अदा करेगी.

etv bharat.
फिल्म के डॉयरेक्टर मनीष वात्सल्य.

By

Published : Dec 28, 2019, 9:29 AM IST

पूर्णिया:बिहार के लाल ने कामयाबी के तमाम मुकामों पर अपने झंडे गाड़ने के बाद अब सिनेमा की दुनिया में भी कमाल कर दिखाया है. पूर्णिया के फिल्म डायरेक्टर मनीष वात्सल्य की मूवी 'स्कॉटलैंड' ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो गई है.

वहीं, 62 से भी अधिक इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम कर चुकी 'स्कॉटलैंड' के ऑस्कर में नामित होने पर मनीष के गृह जिले में जश्न का माहौल है. लोग उनकी इस कामयाबी से खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

बधाई देने वालों का लगा तांता
इस कामयाबी पर फिल्म डायरेक्टर मनीष वात्सल्य जितने उत्साहित हैं. उससे कहीं ज्यादा उत्साह की लहर उनके शहर पूर्णिया में है. उनकी फिल्म के ऑस्कर की दौड़ में शामिल होने के बाद उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उनकी यह फिल्म 'स्कॉटलैंड' ऑस्कर का ताज अपने नाम करे. इसे लेकर मनीष के परिवार, दोस्तों और पूरे शहर में मंदिरों में मिन्नते करनी भी शुरू कर दी हैं.

'विश्वास था कि मनीष बिहार का मान बढ़ाएगा'
ईटीवी भारत की टीम शुक्रवार को शहर के सिपाही टोला इलाके में स्थित उनके घर पहुंची. जहां मनीष और उनके परिजन इस कामयाबी पर जश्न मनाते नजर आए. बेटे की इस कामयाबी पर ईटीवी भारत से बात करते हुए मनीष के पिता शंभूनाथ मिश्रा ने बताया कि उनका सिर फक्र से ऊंचा हो गया है.

उन्होंने मनीष की कामयाबी को बिहार की कामयाबी बताया. उन्होंने कहा कि मनीष की रचनात्मक प्रतिभा, हौसले और जिद को देख इन्हें पहले से ही यह विश्वास था कि मनीष एक रोज दुनिया भर में बिहार का मान बढ़ाएगा. मनीष की मां हिरण मिश्रा ने बताया कि जैसे ही लोगों को मनीष की मूवी 'स्कॉटलैंड' के ऑस्कर की रेस में शामिल होने की बात मालूम हो रही है. लोग फोन कर बधाइयां दे रहे हैं.

खुशी से फूली नहीं समा रहीं मनीष की बहन
मनीष की बहन और उनके परिवार वाले इस कामयाबी के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. उनकी बहन ममता झा ने बताया कि फिल्मी दुनिया को लेकर उनकी दीवानगी को देखकर पहले से ही ऐसा लगता था. मनीष के मेहनत का लोहा देश ही नहीं बल्कि दुनिया मानेगी. डांस, एक्टिंग और लेखनी में वे बचपन में ही ऐसे रम गए थे कि उनकी खुद की डेवलप की हुई एक धुन जर्मनी गई. असल में यही वह वक्त था, जब मनीष के ख्वाहिशों की उड़ान शुरू हुई थी.

मनीष की उपलब्धियों पर एक नजर

मनीष को बॉलीवुड में पहला ब्रेक मुंबई आने के ठीक 5 साल बाद 2006 में मिला. इस तरह कैलाश खेर के एलबम 'तेरी दीवानी' के जरिए मनीष ने बॉलीवुड की दुनिया में अपना पहला कदम रखा. कैलाश का यह एलबम मनीष के ठहरे करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुआ.

वहीं रवि किशन की स्टारर हिंदी फिल्म 'जीना है तो ठोक डाल' मनीष की पहली फिल्म रही. मनीष पूर्णिया और मुंबई में शूट हुई इस फिल्म के डायरेक्टर रहे. साथ ही लीड हीरो भी अदा किया. वहीं, 2012 में आई इस फिल्म ने देशभर के सिनेमाघरों में खासी वाहवाही बटोरी.

साल 2018 में देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई नील नितिन मुकेश की स्टारर फिल्म 'दशहरा' मनीष की दूसरी फिल्म रही. इस फिल्म की कामयाबी ने मनीष को सफलता के शिखर तक पहुंचाया. वहीं, साल 2018 में देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज हुई दशहरा को भी खासी कामयाबी मिली.

भारत की 'स्कॉटलैंड' ऑस्कर की दौड़ में शामिल.

क्राइम थ्रिलर मूवी है 'स्कॉटलैंड'

फिल्म डायरेक्टर मनीष ने बताया कि स्कॉटलैंड क्राइम थ्रिलर मूवी है. जो कि बांग्लादेश की सच्ची घटना पर आधारित है. वहीं, इस फिल्म का मेन किरदार हरक्यूलिस है. जिसे स्कॉटलैंड पुलिस के एक्स ऑफिसर रह चुके ऐडम सैनी ने निभाया है. फिल्म में रेप की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को हरक्यूलिस नाम का एक युवक एक-एक कर मौत के घाट उतारता है. इस फिल्म की स्टोरी ऐडम सैनी ने लिखी है. वहीं, स्क्रीनप्ले और डायलॉग पीयूष प्रयांक के हैं. फिल्म को मनीष वात्सल्य और जाइना इब्रूक की प्रोड्यूसर कंपनी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

'फिल्म का मकसद समाज में बदलाव लाना'
मनीष बतातें हैं कि जिस तरह हमारे देश में रेप की घटनाएं बढ़ी हैं. यह फिल्म समाज की मनोवृत्ति में बदलाव पैदा करने में अहम रोल अदा करेगी. उनकी इस फिल्म का असल मकसद समाज में बदलाव लाना है ना कि महज पैसे कमाना. हालांकि एक इत्तेफाक यह भी है कि इस फिल्म के 3 किरदार ऐसे हैं जो पहले भी ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म में काम कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details