लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के सरस्वती पुरम में रविवार दोपहर तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो दीवार तोड़कर मकान में घुस गई. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से चोटिल हुई है.
अनियंत्रित स्कॉर्पियो घर में घुसी, महिला घायल - लखनऊ सड़क दुर्घटना खबर
राजधानी लखनऊ में रविवार दोपहर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर घर में घुस गई. हादसे में महिला को गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस मामले में समझौता कराने का दबाव बना रही है.
गाड़ी अनियंत्रित होकर घर में घुसी
पीड़िता रानी यादव के बेटे जितेंद्र ने बताया कि हादसे के समय रानी यादव अपने घर में मौजूद थीं. दोपहर करीब ढाई बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर उनके घर में गुस गई. इससे घर की दीवार टूट गई. दीवार टूटने से रानी यादव को गंभीर चोटें आई हैं.
पुलिस पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप
पीड़ित ने घायल मां को क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने स्कॉर्पियो मालिक के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है. स्कॉर्पियो पर सत्ता पक्ष का झंडा भी लगा है. आरोप है कि पुलिस मामले में समझौता कराने का दबाव बना रही है.