उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूटी से आए युवकों ने नवजात को नदी में फेंका, चार बच्चों ने बचाई जान - राजधानी के कुड़ियाघाट

लखनऊ में नवजात को नदी में फेंकने का मामला सामने आया है. जिसके बाद वहां खेल रहे बच्चों ने नदी में छलांग लगाकर नवजात को बाहर निकाला. पुलिस युवकों की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2023, 9:50 PM IST

लखनऊ :राजधानी के कुड़ियाघाट के पास एक शख्स एक नवजात को नदी में फेंक वहां से भाग निकला. नदी के पास खेल रहे कुछ बच्चों ने नदी में छलांग लगाकर नवजात को बाहर निकाला. बेटे तौसीफ ने नवजात को घर ले जाकर पिता वारिस को दिया. वारिस ने उस नवजात को अपनी निसंतान बहन को दे दिया. उसने बच्चे की देखभाल शुरू की, वहीं पास के पार्क में कैंटीन चलाने वाले वारिस ने पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद चाइल्डलाइन को बच्चा सौंपा गया.

लखनऊ के कुड़ियाघाट के पास दुकान चलाने वाले वारिस ने बताया कि 'सुबह नदी में एक युवक ने नवजात फेंका था, वहीं थोड़ी दूरी पर उनका छोटा बेटा तौसीफ अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. यह सब देख रहा था वह लोग दौड़कर कर गए और नदी में कूदकर नवजात को बाहर निकाला. नवजात को बचाने वाले बच्चों की उम्र यही कोई 10 से 12 साल है.' इनके नाम हैं तौसीफ, हसीब, अहसान और गुफरान हैं. तौसीफ बताता है कि 'हम खेल रहे थे तभी स्कूटी पर सवार तीन लोग आए एक ने काला मास्क लगा रखा था. उन्होंने नदी में कुछ फेंका और तेजी से भाग निकले. हम लोगों को लगा कि उसमें खिलौना होगा, जब उसको खोला तो उसमें नवजात बच्चा निकला.



ठाकुरगंज पुलिस इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि 'तौसीफ ने बच्चे को घर ले जाकर पिता वारिस को दिया. वारिस ने उसे अपनी निसंतान बहन को दे दिया. उसने बच्चे की देखभाल शुरू की. पुलिस को सूचना होने के बाद चाइल्डलाइन को बुलाकर बच्चा उनको सौंपा गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये बच्चे को फेंकने वालों का पता लगा रही है.'


चाइल्डलाइन की निदेशक डॉ. संगीता शर्मा ने बताया कि 'बच्चा समय पूर्व जन्मा लग रहा है. उसे मातृ शिशु रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'

यह भी पढ़ें : पैरोल पर जेल से बाहर आए डबल मर्डर के 3 दोषियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details