लखनऊ :राजधानी के कुड़ियाघाट के पास एक शख्स एक नवजात को नदी में फेंक वहां से भाग निकला. नदी के पास खेल रहे कुछ बच्चों ने नदी में छलांग लगाकर नवजात को बाहर निकाला. बेटे तौसीफ ने नवजात को घर ले जाकर पिता वारिस को दिया. वारिस ने उस नवजात को अपनी निसंतान बहन को दे दिया. उसने बच्चे की देखभाल शुरू की, वहीं पास के पार्क में कैंटीन चलाने वाले वारिस ने पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद चाइल्डलाइन को बच्चा सौंपा गया.
लखनऊ के कुड़ियाघाट के पास दुकान चलाने वाले वारिस ने बताया कि 'सुबह नदी में एक युवक ने नवजात फेंका था, वहीं थोड़ी दूरी पर उनका छोटा बेटा तौसीफ अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. यह सब देख रहा था वह लोग दौड़कर कर गए और नदी में कूदकर नवजात को बाहर निकाला. नवजात को बचाने वाले बच्चों की उम्र यही कोई 10 से 12 साल है.' इनके नाम हैं तौसीफ, हसीब, अहसान और गुफरान हैं. तौसीफ बताता है कि 'हम खेल रहे थे तभी स्कूटी पर सवार तीन लोग आए एक ने काला मास्क लगा रखा था. उन्होंने नदी में कुछ फेंका और तेजी से भाग निकले. हम लोगों को लगा कि उसमें खिलौना होगा, जब उसको खोला तो उसमें नवजात बच्चा निकला.