उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीच सड़क पर महिला ने ड्राइवर को पीटा, वीडियो में देखें कैसे बना तमाशा - स्कूटी सवार युवती ने कैब चालक काे पीटा

स्कूटी सवार एक युवती काे आगे आगे चल रही कार के कारण का रास्ता नहीं मिल रहा था. गुस्से में आकर महिला ने स्कूटी खड़ी कर कैब चालक की पिटाई करने लगे. वीडियो में दिख रहा है कि महिला कैब चालक के पक्ष में आए लाेगाें से भी उलझ गयी थी.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/uttar-pradesh-nle/finalout/17-November-2021/13658064_fdebfhsd.jpg
http://10.10.50.75:6060///finalout2/uttar-pradesh-nle/finalout/17-November-2021/13658064_fdebfhsd.jpg

By

Published : Nov 17, 2021, 2:18 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी में शाम के समय एक स्कूटी सवार युवती ने कैब चालक को कई थप्पड़ जड़ दिए. उसकी गलती केवल इतनी थी कि वह बिना इंडिकेटर दिए गाड़ी को साइड में लगा रहा था. स्कूटी सवार युवती ने कैब चालक को चार से पांच थप्पड़ मारे जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो पटेल नगर इलाके का बताया जा रहा है.

दिल्ली में वीडियाे वायरल
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो पटेल नगर के ब्लॉक 22 कस्तूरी लाल आनंद मार्ग का बताया जा रहा है. इसमें एक युवती अपनी बहन के साथ स्कूटी पर जा रही थी. वह कैब चालक को थप्पड़ मार रही थी जिसका एक शख्स वीडियो बना लेता है. युवती द्वारा इस तरह से की जा रही पिटाई का वहां मौजूद लोग विरोध करते हैं. ऐसे में युवती उनके साथ कहासुनी करने लगती है. जब भीड़ उसे रोकने लगती है तो वह स्कूटी पर अपनी बहन के साथ चली जाती है. इस घटना का वीडियो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इसमें पीड़ित कैब चालक के गाड़ी नंबर के अलावा आरोपी युवती के स्कूटी का नंबर भी दिखाया गया है. इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी उनके पास इससे संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली है. वीडियो के माध्यम से वह इस बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details