लखनऊ :सीएसआईआर-सीमैप में 15 जनवरी 2021 से चल रहे 20 दिवसीय किसान मेले के तीसरे व चौथे दिन 18 जनवरी व 19 जनवरी को सीएसआईआर सीमैप के निदेशक डॉक्टर प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने किसान मेला 2021 में विभिन्न राज्यों से आए हुए कृषिकों व अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि 80 के दशक में भारत में मेंथा के तेल का उत्पादन नहीं होता था, लेकिन सीएसआईआर-सीमैप द्वारा विकसित प्रजातियां जो ज्यादा पैदावार देती हैं उसे किसानों को उपलब्ध कराया गया. फलस्वरुप आज भारत मेंथा के तेल के उत्पादन में प्रथम पायदान पर है. यही नहीं निर्यात में भी भारत प्रथम स्थान है.
उन्होंने आगे कहा कि परंपरागत फसलों के फसल चक्र में औषधीय एवं संगघ पौधों को समाहित किया जाना चाहिए ताकि खाद्यान्न के साथ-साथ कैश क्रॉप से आर्थिक मदद भी मिलती रहे. उन्होंने यह भी कहा कि फसल को इस प्रकार उगाया जाए कि बाजार में अधिकता न हो, जिससे किसानों को अच्छा मूल्य मिल सके. उनका कहना था कि आने वाले सालों में खेती जीरेनियम और अन्य संगधीय तेलों के उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनना है, जिसमें किसानों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.