लखनऊ:कोरोना के गहरे आघात के बाद बेपटरी हुई शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से दस फरवरी से कक्षा छह से आठ तक की कक्षाएं तीन घंटे की शिफ्ट में खुलेंगी. स्कूल खुलने के साथ ही प्रबन्धन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. क्लास में सिर्फ 20 बच्चे ही एक शिफ्ट में पढाई कर सकेंगे. निजी स्कूल संगठनों ने कहा कि शुरुआत में तीन घंटे के लिए ही स्कूलों को खोला जाएगा. इस दौरान स्कूलों में लंच ब्रेक नहीं होगा. निजी स्कूल संगठनों की तरफ से पिछले कई दिनों से कक्षा 6 से कक्षा आठ तक के लिए स्कूल खोले जाने की मांग की जा रही थी. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं पहले से ही संचालित की जा रही हैं.
तीन घंटे की शिफ्ट में खुलेंगे स्कूल, कक्षा में सिर्फ 20 बच्चे - लखनऊ में खुलेंगे स्कूल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद दस फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक तीन घंटे की शिफ्ट में स्कूल खोले जाएंगे. इसके लिए स्कूल प्रबन्धन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. कक्षा में सिर्फ 20 बच्चे ही एक शिफ्ट में पढाई कर सकेंगे. इस दौरान स्कूलों में होने वाला लंच ब्रेक (lunch break) भी नहीं होगा.
तीन घंटे की शिफ्ट में खुलेंगे स्कूल
सीएम की घोषणा के बाद एसोसिएशन की ओर यह निर्णय लिया गया है कि सभी बोर्ड के स्कूलों में 6 से आठ तक की कक्षाएं अभी तीन घंटे के लिए ही संचालित की जाएंगी. सभी स्कूलों में सुबह दस बजे से एक बजे तक क्लास चलेंगी. इसे लेकर सभी स्कूलों को तैयारियां करने को कहा गया है. बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की ओर से लिखित अनुमति भी ली जाएगी.
सब पहले जैसा होने के बाद ही बच्चों को भेजेंगे स्कूल-अभिभावक
दस फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक कि कक्षाएं खोले जाने को लेकर अभिभावकों ने बताया कि स्कूल खोलने को लेकर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बड़ी खुशी हुई है, लेकिन बच्चों को हफ्ते में दो दिन के लिए भेजेंगे तो स्कूल प्रशासन पूरे महीने की फीस वसूलेगा. कोरोना लॉकडाउन के बाद से हालात बहुत ही बुरे हैं, जबतक पूरी तरह से सब कुछ पहले जैसा नहीं हो जएगा, हम लोग अपने बच्चों को घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे.
प्रोटोकॉल के तहत हफ्ते में दो दिन चलेंगी 6 से 8 की कक्षाएं
बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी के प्रधानाचार्य डॉ. राज कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की घोषणा के बाद दस फरवरी से 6, 7 व 8 की कक्षाएं खुल रही हैं, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. पूर्व में जिस तरह से 10 और 12 की कक्षाएं चल रही थीं, उसी तरह यह भी कक्षाएं चलेंगी. प्रोटोकॉल के तहत सभी तैयारियां हो चुकी हैं. इस दौरान बच्चों का छूटा हुआ कोर्स भी पूरा कराया जाएगा. स्कूल में सभी बच्चे मास्क लगाए रहेंगे, जिस बच्चे के पास मास्क नहीं होगा उसको स्कूल की ओर से मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. अगर किसी भी बच्चे में जुखाम बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे तत्काल पास के ही सीएचसी में दिखाया जाएगा.
स्कूलों में कोविड 19 को लेकर जारी एसओपी का होगा पालन
खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि सीएम के निर्देश के तहत एसोसिएशन से संबद्ध सभी स्कूलों में कोविड 19 को लेकर जारी एसओपी का पालन किया जाएगा. शासन प्रशासन की ओर से स्कूल खोलने की तारीख घोषित करते ही कक्षा 6 से आठ तक के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे. सभी स्कूलों को प्रोटोकॉल के तहत निर्देशित किया गया है. सभी स्कूलों ने तैयारी पूर्ण कर ली है.