लखनऊ: भीषण गर्मी व लू के चलते राजधानी लखनऊ के विद्यालयों को लेकर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने निर्देश जारी किए हैं. डीएम ने विद्यालयों के शिक्षण कार्य का नया समय निर्धारित किया है. डीएम की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत यूपी बोर्ड के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक खुलेंगे. इसी समय सीमा के अंतर्गत शिक्षण कार्य होगा. अन्य बोर्ड जैसे कि सीबीएसई, आईसीएसई के लिए डीएम ने अलग निर्देश जारी किए हैं. अन्य बोर्डों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक खुलेंगे व इसी समय सीमा में पढ़ाई होगी. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं अन्य बोर्डों में सुबह 7:30 बजे से अधिकतम 2:00 बजे तक रहेंगी.
पिछले दिनों भी दिए थे निर्देश :पिछले दिनों लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने गर्मी के चलते विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया था. पिछले निर्देश की अवधि आज समाप्त हो गई थी. अपने निर्देशों को आगे बढ़ाते हुए आज लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार की ओर से पत्र जारी किया है, जिसमें विद्यालयों के शिक्षण कार्य की समय सीमा को निर्धारित किया गया है.