उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेसिक शिक्षा विभाग का दावा, 16000 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित - UP Basic Education Department

बेसिक शिक्षा परिषद ने दावा किया है कि विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. इसमें 16000 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित हुए. विद्यालय स्कूल महानिदेशक विजय किरन आनंद ने इसकी जानकारी दी

Etv Bharat
Teacher transfer स्कूल महानिदेशक विजय किरन आनंद बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया UP Basic Education Department विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूरी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 10:09 AM IST

लखनऊ:बेसिक शिक्षा परिषद में जून में स्थानांतरण हुए शिक्षकों को ऑनलाइन विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूरा करने का दावा किया है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जून में स्थानांतरण हुए 16614 शिक्षकों में से 16000 शिक्षकों को ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत उनके पसंद के विद्यालय आवंटित कर दिए गए हैं. किसके तहत शिक्षकों से विकल्प प्राप्त करके उन्हें उनके पसंद के विद्यालयों में तैनाती देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूरी

ज्ञात हो कि विभाग ( UP Basic Education Department) की ओर से स्थानांतरण पाएं शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया 20 व 21 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश जारी किए गए थे. इस प्रक्रिया के तहत दिव्यांग महिला शिक्षक, दिव्यांग पुरुष शिक्षक और इसके बाद महिला शिक्षकों को विद्यालय आवंटन किया गया है अंत में बच्चे विद्यालयों में पुरुष शिक्षकों की तैनाती की गई है.

स्कूल महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के 1197 प्रधानाध्यापक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 66 प्रधानाध्यापक को समेत प्राथमिक विद्यालयों के 12925 सहायक अध्यापक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 1342 सहायक अध्यापक (कुल मिलाकर 15530) शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से 13 से 22 सितंबर तक शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया को पूरा किया गया है.

महानिदेशक ने बताया कि विद्यालय आवंटन प्रक्रिया में बच्चों से सहायक अध्यापकों को भी विद्यालय आवंटन की कार्रवाई जल्द पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि स्थानांतरण को लेकर विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया बिना किसी शिकायत के पूरी पारदर्शी तरीके से पूरी की गई है. शिक्षकों की तैनाती एकल शिक्षक विद्यालयों में की गई है. जिससे छात्र-छात्राओं के अनुपात में सुधार हुआ है और एक शिक्षक विद्यालयों की स्थिति समाप्त हो गई है.

ये भी पढ़ें- यूपीएसएसएससी: कनिष्क सहायक, कनिष्क लिपिक के 5512 पदों पर भर्ती होगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details