लखनऊ: शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों को 28 दिसंबर तक बंद रखने को कहा गया है. इस दौरान हाईस्कूल और इंटर की प्री बोर्ड परीक्षाएं निरंतर चलती रहेंगी.
डीएम ने विद्यालय बंद करने के दिए आदेश
जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए एक आदेश जारी किया है. इसमें बताया गया है कि जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के आदेश पर लखनऊ के सभी बोर्ड (यूपी बोर्ड, बेसिक शिक्षा परिषद सीबीएसआई,आईसीएससी बोर्ड समेत सभी बोर्ड) से संबंधित विद्यालयों को 28 दिसंबर तक बंद रखा जाएगा.