उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Crime News : लखनऊ में वैन चालक की हत्या, सिर पर डंडे से किए वार, आरोपी हिरासत में

राजधानी के नगराम इलाके में दिनदहाड़े वैन संचालक की हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, मृतक व गांव के पीड़ित के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 3:55 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

जानकारी देते एडीसीपी साउथ शशांक सिंह

लखनऊ :लखनऊ के नगराम इलाके में स्कूल वैन संचालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वैन संचालक बच्चों को लेने के लिए गांव गया था, तभी गांव के ही एक युवक ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक ने ट्राॅमा सेंटर में दम तोड़ दिया.

पुलिस के मुताबिक, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के बेल्हिया खेड़ा का रहने वाला मृतक अखिलेश यादव अपने भाई के निजी स्कूल में वैन संचालक था. शुक्रवार सुबह डोभिया गांव में बच्चों को लेने पहुंचा था, तभी गांव के ही अनिल यादव ने अखिलेश पर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस दौरान वैन में दो बच्चे भी मौजूद थे. हमले में घायल खून से लथपथ अखिलेश काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से अखिलेश को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक को बंधक बना लिया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है.

एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली की अखिलेश यादव व गांव के रहने वाले अनिल यादव के बीच किसी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद अनिल यादव ने अखिलेश यादव के सिर पर डंडे से हमला कर दिया था. इलाज के लिए अखिलेश यादव को पीजीआई के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां अखिलेश की उपचार के दौरान मौत हो गई. आरोपी अनिल यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : 200 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल था पैरा क्रिकेटर विक्रम नाग, ED ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Aug 25, 2023, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details