लखनऊ :उत्तर प्रदेश में आसमान से आग बरस रही है. इस समय दिन का तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच रहा है. ऐसे में भीषण गर्मी को देखते हुए लखनऊ के स्कूलों का समय बदल दिया गया है. अब कोई भी स्कूल डेढ़ बजे के बाद नहीं खुल सकेगा. इसको लेकर लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी कर दिया है.
डीएम ने आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, विद्यालयों और निजी विद्यालयों को कहा गया है. आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक खुलेंगे. कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक खुल सकेंगे. समय में बदलाव के बाद भी अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. हालांकि अभी अभिभावकों को चिंता दूर नहीं हुई है, उनका मानना है कि 12 बजे स्कूलों की छुट्टी होने से बच्चों को कड़ी धूप में घर आना पड़ेगा. ऐसे में कुछ दिनों के लिए स्कूलों को बंद कर दिया जाना चाहिए.
दरअसल, अप्रैल के तीसरे हफ्ते में ही आसमान से आग बरसने के साथ लू भी सितम ढा रही है. लोगों को घर से बाहर निकलते ही भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को प्रदेश के हमीरपुर और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा के साथ उत्तर भारत के बड़े हिस्से में अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बना रहेगा. आईएमडी के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पश्चिमी हिमालय और आसपास के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों को भी गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है और इन इलाकों में भी छिटपुट बारिश होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें : राजनीतिक विश्लेषक कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर बोले, हारे व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित करना चुनाव से पहले सरेंडर करना