उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP school reopen : यूपी में 7 फरवरी से खुलेंगे 9 से 12वीं तक के स्कूल

उत्तर प्रदेश में कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल 7 फरवरी से शुरू होंगे. कोरोना संक्रमण के कारण बंद चल रहे स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. फिलहाल, सिर्फ कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों के लिए ही ऑफलाइन क्लासेज शुरू किए जाने का फैसला लिया गया है.

etv bharat
UP school reopen

By

Published : Feb 5, 2022, 1:54 PM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश में कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल 7 फरवरी से शुरू होंगे. कोरोना संक्रमण के कारण बंद चल रहे स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. फिलहाल, सिर्फ कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों के लिए ही ऑफलाइन क्लासेज शुरू किए जाने का फैसला लिया गया है. अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी (Additional Principal Secretary Avnish Awasthi) के अनुसार, 7 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा.



बता दें, उत्तर प्रदेश में स्कूल बीते करीब एक महीने से स्कूल बंद चल रहे हैं. कोरोना संक्रमण के ग्राफ में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए स्कूलों को खोलने के लिए बार-बार मांग की जा रही थी. स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन (School Managers Association) की तरफ से भी 7 फरवरी से ऑनलाइन क्लासेज को बंद करने का ऐलान कर दिया गया था. उधर, मुख्यमंत्री की तरफ से भी गोरखपुर की एक रैली के दौरान स्कूलों को 6 फरवरी के बाद खोलने की घोषणा की गई थी.

सरकार के फैसले का स्वागत


अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन (Unaided Private Schools Association) की ओर से शासन के इस फैसले का स्वागत किया गया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन क्लासेस से पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. बच्चे घरों में बैठे थे. जबकि, बोर्ड की परीक्षाएं सिर पर हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी. अब उनको स्कूल में आकर पढ़ने का मौका मिलेगा. उधर, एसोसिएशन की ओर से शासन की ओर से फीस न बढ़ाने के आदेश को भी न मानने की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़े:School Reopen in UP: लखनऊ में 7 फरवरी से खुल सकते हैं स्कूल, जानिए क्या है तैयारियां



मार्च अप्रैल में हो सकती है परीक्षाएं


अभी तक सीबीएसई, आईएससी या यूपी बोर्ड, किसी ने भी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी नहीं किया है लेकिन, कयास लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद यानी 10 मार्च के बाद कभी भी बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details