लखनऊ: राजधानी लखनऊ के कुछ निजी स्कूलों में मतदान करने वाले अभिभावकों को फीस में छूट देने का भी फैसला लिया है. अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से बुधवार को प्रेस वार्ता कर इसकी घोषणा की गई. एसोसिएशन की सेक्रेटरी माला मेहरा ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अभी फीस में 1% तक की छूट देने का फैसला लिया गया है. एसोसिएशन के अधिकतर सदस्यों की ओर से इसको लेकर सहमति जताई गई है. हालांकि यह फैसला किसी के लिए बाध्यकारी नहीं है.
लॉ मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज, सेंट जोसेफ, हॉरनर कॉलेज, समेत कई स्कूलों ने सहमति जताई है. प्रेस वार्ता का आयोजन ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में किया गया. अधिवेशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के साथ इरम कॉलेज के फैजी यूनुस, सीएमएस की डॉक्टर गीता गांधी समेत अन्य मौजूद रहे.
फीस में छूट देने के साथ ही एसोसिएशन की तरफ से स्टूडेंट को अतिरिक्त अंक देने की भी घोषणा की गई है. सेक्रेटरी माला मेहरा ने बताया जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने का फैसला लिया गया है. मतदान के पहले और मतदान के बाद पैरंट टीचर मीटिंग आयोजित की जाएगी. जो अभिभावक मतदान के बाद होने वाली पैरंट टीचर मीटिंग में अपनी अंगुली पर मतदान की स्याही दिखाएंगे उनके बच्चों को अतिरिक्त अंक मिलेंगे. स्कूलों के स्तर पर 2 से 10 तक पत्रिका अंक देने का फैसला लिया गया है. इसकी सीमा स्कूल अपने स्तर पर खुद निर्धारित करेंगे.