लखनऊ:राजधानी के पारा थाना क्षेत्र स्थित कुल्हड़ कट्टा गांव के नहर के पास 50 वर्षीय वीरेंद्र कुमार यादव को बुधवार की रात करीब 12:00 बजे गोली मार दी गई थी. गोली वीरेंद्र के दाहिने जबड़े को चीरते हुए निकल गई थी. जिनको घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया था जहां पर इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गोली लगने से घायल हुए स्कूल संचालक की मौत - Para Police Station in Lucknow
राजधानी लखनऊ में गोली लगने से घायल हुए स्कूल संचालक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. स्कूल संचालक पर बुधवार की रात दो लोगों ने गोली चला दी थी.
हत्या का एक आरोपी फरार
मृतक के परिजन की तहरीर पर हरजीत यादव व सुनील यादव पर मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने बुधवार को आरोपी हरजीत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन अभी एक हत्यारोपी सुनील यादव फरार चल रहा है. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
बुधवार की रात को मारी थी गोली
बता दें कि मृतक वीरेंद्र कुमार यादव कुल्हड़ कट्टा गांव में गांव में एक स्कूल चलाते थे. वीरेंद्र के घर से कुछ ही दूरी पर ही उनका एक मैरिज लॉन भी है. जिसको लेकर हत्यारोपी व मृतक के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था. इसी विवाद को लेकर बुधवार को आरोपियों ने वीरेंद्र को गोली मार दी गई थी. गोली लगने के बाद वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान वीरेंद्र की गुरुवार को मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है.