लखनऊ : स्मार्ट सिटी लखनऊ की ओर से स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एक सराहनीय पहल शुरू की जा रही है. इसे नगर निगम से संचालित तीन स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी लखनऊ से वित्त पोषित हेल्थ स्क्रीनिंग कार्यक्रम की शुरूआत अप्रैल माह के शरुआत में होगी. इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बच्चों का 25 हजार रुपये का स्वास्थ्य बीमा भी किया जाएगा, जिसके एवज में किसी भी तरह का किश्त या डिपॉजिट बच्चों से नहीं लिया जाएगा. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने इसके दिशा निर्देश दिये हैं.
शहर में नगर निगम से संचालित तीन विद्यालयों में अमीनाबाद इंटर काॅलेज, कश्मीरी मोहल्ला गर्ल्स इंटर कॉलेज, कश्मीरी मोहल्ला माॅन्टेसरी स्कूल में लगभग दो हजार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. हेल्थ केअर स्टार्टअप स्टूफिट अप्रोच प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सामान्य जांच, दांत एवं मुख जांच, नेत्र जांच, श्रवण एवं भाषा जांच, पोषण जांच, मानसिक एवं व्यवहारिक जांच तथा शारीरिक कुशलता जांच की जाएगी. इसके साथ ही प्रत्येक बच्चों का 25 हजार रुपये का स्वास्थ्य बीमा भी किया जाएगा, जिसके एवज में किसी भी तरह की किश्त या डिपॉजिट बच्चों से नहीं लिया जाएगा, साथ ही साथ डिजिटल हेल्थ कार्ड भी बच्चों को संस्था की ओर से उपलब्ध करवाया जाएगा. स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं सजग बनाने के लिए समय-समय पर विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के लिए बाल मनोविज्ञान कार्यशाला कार्यक्रम चलाया जाएगा. बता दें कि स्मार्ट सिटी की ओर से चलाया जाने वाला यह कार्यक्रम अपने आप में खास है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों और अध्यापकों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने के साथ ही उनका सर्वांगीण विकास करना है. उक्त कार्यक्रम में पंकज सिंह अपर नगर आयुक्त एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लखनऊ, पवन श्रीवास्तव, डॉ. एस हैदर संस्थापक एवं निदेशक स्टूफिट एप्रोच प्राइवेट लिमिटेड, मोहमद आसिफ इत्यादि लोग मौजूद रहे.
बाजारों के बैक लेन का सुंदरीकरण करायेगा निगम :स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में नियमित सफाई, स्वच्छता संबंधी विशेष कार्य कराकर लखनऊ के सौन्दर्य एवं स्वच्छता में वृद्धि की जा रही है. साथ ही मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जनजागरुकता का संचार किया जा रहा है. शहर के व्यापारिक बाजारों एवं वाणिज्यिक स्थलों की विशेष सफाई करायी जाती है. इसी क्रम में मुख्य बाजारों के पीछे के क्षेत्रों को भी स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये जाने के लिए नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने निर्देश दिये हैं. इस क्रम में 110 वार्ड के 110 कमर्शियल क्षेत्र में बैक लेन को चिन्हित कर साफ-सफाई कराते हुए उसका सुंदरीकरण का कार्य प्रारम्भ किया गया. इस क्रम में आज जोन-7 में जोनल सेनेटरी आफिसर एवं उनकी टीम ने भूतनाथ मार्केट बैक लेन का सौंदर्यीकरण कराया. आगामी दिवसों में अन्य जोन व क्षेत्रों के बाजारों की बैक लेन का भी सफाई एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा.