उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल बच्चे देंगे ये संदेश, लोगों को करेंगे जागरूक - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चे प्लास्टिक से बने उत्पादों का इस्तेमाल न करने के लिए अपने कार्यक्रम को प्रस्तुत करेंगे.

etv bharat
गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चे देंगे संदेश

By

Published : Jan 26, 2020, 7:17 AM IST

लखनऊ: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए मौका मिलने पर स्कूली बच्चे काफी उत्साहित हैं. बच्चे अपने जीवन के इन यादगार पलों से देश भर को संदेश देने की कोशिश करेंगे. वह अपने कार्यक्रम में प्लास्टिक से बने उत्पादों का इस्तेमाल न करने और प्लास्टिक से बने उत्पादों से होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक भी करेंगे.

गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चे देंगे संदेश.
पूरे देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर भारतीय सेना के जवान, पुलिस, पीएसी, बटालियन के जवान देश की ताकत को दुनिया के सामने पेश करेंगे. वहीं स्कूली बच्चे भी कार्यक्रम के लिए घंटों मेहनत कर रहे हैं. इस परेड में बच्चे कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संदेश देंगे कि वह प्लास्टिक और प्लास्टिक से बने उत्पादों का इस्तेमाल न करें. वह कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से अपील करेंगे और उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे कि इन उत्पादों के इस्तेमाल करने से वातावरण तो प्रदूषित हो ही रहा है, साथ ही लोग कई जानलेवा बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं.

प्लास्टिक और प्लास्टिक से बने उत्पाद हमारे जीवन के लिए हानिकारक हैं. इनका इस्तेमाल करने से वातावरण तो प्रदूषित हो ही रहा है. साथ ही लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. हम कार्यक्रम के जरिए लोगों से प्लास्टिक और प्लास्टिक से बने उत्पादों का इस्तेमाल न करने की अपील करेंगे.

दीपा, छात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील करेंगे. प्लास्टिक खाने से जानवरों की मौतें हो रही हैं, जबकि उसे जलाने से कार्बन डाइऑक्साइड निकलती है, जो वातावरण और हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

सौम्या, छात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details