लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर शनिवार को अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक (Meeting In BJP Office) आयोजित की गई. इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी शामिल हुए. बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इस बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनी और मोर्चा के नेताओं को बताया गया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अनुसूचित जाति के लोगों के लिए जितना कुछ किया है, शायद उतना किसी और पार्टी ने कभी नहीं किया. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से जुडे़ पांच स्थान जन्मस्थान महू, दीक्षा स्थल नागपुर, चौत्यभूमि मुंबई, शिक्षा भूमि लंदन और महापरिनिर्वाण स्थल दिल्ली में स्मारकों के निर्माण कर पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया गया है.'
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि 'भाजपा अनुसूचित वर्ग के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पिछले नौ वर्ष में अपनी योजनाओं के माध्यम से अनुसूचित वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में अनुसूचित वर्ग के सबसे ज्यादा सांसद व विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि भाजपा के ही हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ काम कर रही है. प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे अभियानों व कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की. उन्होंने 'बस्ती संपर्क अभियान' के तहत बस्तियों में लाभार्थियों से संपर्क सहित समाज के प्रबुद्ध वर्ग, सेवानिवृत्त अधिकारी, खिलाड़ी, लोककलाकारों व अन्य प्रमुख लोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करने को कहा.'
प्रदेश महामंत्री संगठन ने आगामी दिनों में अनुसूचित मोर्चा द्वारा प्रदेश के सभी छह संगठनात्मक क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले सम्मेलनों की योजना पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि 'क्षेत्र स्तर पर होने वाले इन सम्मेलनों में प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक बूथ से अधिकाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो इसके लिए हमें योजनापूर्वक कार्य करना होगा. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अनुसूचित समाज के कल्याण के लिए किए गए अनेक कार्यों के बारे में भी लोगों को अवगत कराने के लिए व्यापक संपर्क संवाद करने के लिए कहा.'