लखनऊः एक ओर जहां लखनऊ में कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी ओर कोरोना से बचाव के लिए प्रयोग किए जाने वाले मास्क व सैनिटाइजर की मार्केट में खूब किल्लत है. भले ही लखनऊ जिला प्रशासन मास्क व सैनिटाइजर की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रयासरत नजर आ रहा हो लेकिन इन तमाम प्रयासों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आमजन को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. आलम यह है कि लोग बिना मास्क व सैनिटाइजर के घर से बाहर निकलने को मजबूर है।
लखनऊ के मेडिकल स्टोर में मास्क व सैनिटाइजर की कमी - scarcity of mask and sanitizer in the market
लखनऊ के मेडिकल स्टोर पर मास्क और सैनिटाइजर की कमी हो गई है. कोरोना संकट के इस दौर में जहां डॉक्टर लोगों को बार-बार हाथ धोने और बाहर निकलने पर मास्क लगाने की सलाह दे रहे हैं वहीं बाजार में ये दोनों ही चीजें नहीं मिल रही.
मेडिकल स्टोर में मास्क व सैनिटाइजर की कमी
कोरोना से बचाव की बात करें तो डॉक्टर बचाव के लिए बार-बार हाथ को साबुन से धोने व घर से बाहर जाने की स्थिति में समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज व भीड़भाड़ वाले इलाके में चेहरे पर मास्क लगाने की सलाह देते हैं. कोरोना से बचाव के लिए लोग डॉक्टर की सलाह का पालन भी करना चाहते हैं लेकिन आमजन अपना बचाव करें भी तो कैसे करें क्योंकि राजधानी लखनऊ में मेडिकल स्टोर पर न ही मास्क मिल रहा है और न ही सैनिटाइजर.