उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आलमबाग टर्मिनल से स्कैनिया बसों का संचालन शुरू - आलमबाग टर्मिनल लखनऊ

यात्रियों की मांग पर राजधानी में फिर से स्कैनिया बसों का संचालन शुरू हो गया है. कोरोना काल के चलते लंबे समय से स्कैनिया बस का संचालन बंद चल रहा था. शनिवार से निगम से अनुबंधित स्कैनिया बसों का संचालन शुरू हो गया.

आलमबाग टर्मिनल
आलमबाग टर्मिनल

By

Published : Jan 30, 2021, 11:01 PM IST

लखनऊ : यात्रियों की अत्यधिक मांग पर फिर से स्कैनिया बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है. कोरोना काल के चलते लंबे समय से स्कैनिया बस का संचालन बंद चल रहा था. लेकिन, शनिवार से निगम से अनुबंधित स्कैनिया बसों का संचालन शुरू हो गया है. अधिकारियों की मानें तो अभी कई जगहों के लिए ट्रेनों का संचालन न होने के चलते इस लग्जरी बस सेवा का संचालन शुरू किया गया है.


बस मालिकों को जारी किया गया लेटर

आलमबाग डिपो के एआरएम डीके गर्ग ने बताया कि यात्रियों की मांग पर फिर से स्कैनिया बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी भी दिल्ली व गोरखपुर सहित कई प्रमुख रूटों पर ट्रेनों का संचालन विधिवत शुरू नहीं हो पाया है, ऐसे में रोडवेज प्रबंधन ने यात्रियों की परिवहन सुविधा को देखते हुए दोबारा सुपर लग्जरी बस सेवा स्कैनिया का संचालन शुरू किया है. शनिवार को दिल्ली सहित कुछ एक प्रमुख रूटों पर स्कैनिया बसें चलाई गईं. जबकि, फुल प्लान तकरीबन डेढ़ दर्जन स्कैनिया बसों के संचालन का है. इसके लिए स्कैनिया अनुबंधित बस मालिकों को लेटर भी जारी कर दिया गया है.

आलमबाग बस अड्डे से होगा संचालन

एआरएम डीके गर्ग ने बताया कि शनिवार को आलमबाग टर्मिनल से आगरा के लिए सुबह 11:30 बजे पहली स्कैनिया बस, दूसरी दिल्ली को दोपहर 1 बजे, तीसरी शाम 6 बजे दिल्ली वाया कानपुर रात 9 बजे दिल्ली और देर रात 11 बजे अलीगढ़ के लिए स्कैनिया बसें रवाना की गईं. लखनऊ से दिल्ली, गोरखपुर व बरेली के लिए साथ स्कैनिया बसों का संचालन किया जाएगा. एक बस का संचालन वाया कानपुर रूट से होते हुए किया जाएगा. इन बसों की समय सारणी के अनुसार, सुबह 10 बजे, 11:30 बजे, 1 बजे और 3 बजे किया जाएगा. शाम के समय कानपुर होकर जाने वाली स्कैनिया शाम 6 बजे रवाना होगी. इसके अलावा अन्य 2 बजे रात में 9 बजे व 11:30 बजे रवाना की जाएंगी. लखनऊ से गोरखपुर के लिए दो स्कैनिया बसों का संचालन किया जाएगा. यह बसें सुबह 8 और 11 बजे रवाना की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details