लखनऊ : यात्रियों की अत्यधिक मांग पर फिर से स्कैनिया बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है. कोरोना काल के चलते लंबे समय से स्कैनिया बस का संचालन बंद चल रहा था. लेकिन, शनिवार से निगम से अनुबंधित स्कैनिया बसों का संचालन शुरू हो गया है. अधिकारियों की मानें तो अभी कई जगहों के लिए ट्रेनों का संचालन न होने के चलते इस लग्जरी बस सेवा का संचालन शुरू किया गया है.
बस मालिकों को जारी किया गया लेटर
आलमबाग डिपो के एआरएम डीके गर्ग ने बताया कि यात्रियों की मांग पर फिर से स्कैनिया बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी भी दिल्ली व गोरखपुर सहित कई प्रमुख रूटों पर ट्रेनों का संचालन विधिवत शुरू नहीं हो पाया है, ऐसे में रोडवेज प्रबंधन ने यात्रियों की परिवहन सुविधा को देखते हुए दोबारा सुपर लग्जरी बस सेवा स्कैनिया का संचालन शुरू किया है. शनिवार को दिल्ली सहित कुछ एक प्रमुख रूटों पर स्कैनिया बसें चलाई गईं. जबकि, फुल प्लान तकरीबन डेढ़ दर्जन स्कैनिया बसों के संचालन का है. इसके लिए स्कैनिया अनुबंधित बस मालिकों को लेटर भी जारी कर दिया गया है.